Ration Card Update: राशन कार्ड (ration card) एक जरूरी डॉक्यूमेंट है, जिसके बिना आपको कई बड़े फायदे नहीं मिलते हैं. राशन कार्ड (ration card) है तो गेहूं, चावल और अन्य पदार्थों का फ्री में फायदा मिल जाता है. क्या आपको पता है कि राशन कार्डधारकों (ration card) के लिए एक जरूरी काम कर दिया है. आप फटाफट E-KYC का काम कर सकते हैं जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
E-KYC कराने के बाद ही आपको राशन का फायदा मिल सकेगा. यूपी खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने E-KYC कराने की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2025 तय की है. तय तारीख तक राशन कार्ड की E-KYC नहीं कराई तो फिर लोगों को एक बड़ा झटका लगेगा. लोगों को राशन का फायदा मिलना ही बंद हो जाएगा. E-KYC से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं.
E-KYC के पीछे सरकार का मकसद
सरकार E-KYC प्रक्रिया पूरी कराकर पात्र और अपात्रों का पता लगाना चाहती है. अगर अपात्र पाए गए तो राशन कार्ड (ration card) की सुविधा का फायदा नहीं मिल सकेगा. वैसे भी E-KYC एख इलेक्ट्रॉनिक प्रोसेस है. इसमें यूजर की पहचान वेरिफाई किया जा सकता है. इसका पूरा नाम नो योर कस्टमर होता है. ई-केवाईसी एक डिजिटल प्रोसेस है. यूजर की आइडेंटिटी को वेरिफाई करने का काम करता है. इसमें आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है।
जानिए कैसे कराएं राशन कार्ड ई-केवाईसी?
सबसे पहले लोगों को Mera Ration 2.0 ऐप पर विजिट करने की जरूरत होगी.
फिर लोगों को गूगल प्ले स्टोर पर विजिट करने की जरूरत होगी.
फिर Mera Ration 2.0 ऐप सर्च करना पड़ेगा, जिसके बाद उसे इंस्टॉल करना होगा.
फिर मोबाइल नंबर दर्ज करने की जरूरत होगी. फिर कैप्चा कोड डालना पड़ेगा.
इसमें ओटीपी दर्ज करने की जरूरत होगी. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रिसीव नहीं किया जा सकता है.
फिर इसे सब्मिट करने की जरूरत होगी.
फिर Manage Family Details पर क्लिक करना पड़ेगा.
फिर जरूरी जानकारी को दर्ज करना पड़ेगा. इसके बाद ई-केवाईसी को पूरा करने की जरूरत पड़ेगी.
फिर आपको सब्मिट बटन पर टैप करने की आवश्यकता होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि राशन कार्ड (ration card) E-KYC कराने की आखिरी तारीख राज्यों में अलग-अलग निर्धारित है. E-KYC में अपने परिवार के सदस्यों को वेरिफाई करने का काम किया जा सकेगा. इसके लिए परिवार के सदस्यों की आधार कार्ड डिटेल मिलेगी. इसके अलावा अन्य डिटेल भी मांगी जा सकती है. सरकार E-KYC कराकर फर्जीवाड़े पर ब्रेक लगाना चाहती है.