नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर अभी पोस्ट वायरल हो चुकी है जिसमें बताया गया कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से चेक पर ब्लैक इंक में लिखने पर रोक लगाया है। इस पोस्ट की वजह से लोगों में कई तरह का भ्रम बढ़ गया है। हालांकि बताया गया कि दावा पूरी तरह से ही गलत है।
पीआईबी ने किया खंडन
प्रेस इंफार्मेशन ब्यूरो ने सोशल मीडिया पर जानकारी दिया है कि दावा किया है कि भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से ब्लैक इंक पर चेक में लिखने को लेकर रोक लगाई है। इसको पूरी तरह से फेक बताया गया है। RBI द्वारा चेक लिखने की बात करें तो किसी भी तरह की स्याही में कोई दिशा-निर्देश नहीं बताया गया है।
आरबीआई द्वारा चेक ट्रंकेशन सिस्टम के मुताबिक ग्राहकों में स्याही और इमेज फ्रेंडली स्याही का इस्तेमाल करने को लेकर सलाह दी जाती है जिससे चेक को आसानी के साथ पढ़ सकते हैं। इसके अलावा छेड़छाड़ से भी बच पाएंगे। आरबीआई ने कोई खास तरह की स्याही के इस्तेमाल को लेकर कोई भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है।
आरबीआई ने ये भी साफ तौर पर कह दिया है कि चेक पर अहम जानकारी जैसे कि पेयी का नाम या फिर रकम में कोई परिवर्तन नहीं कर सकते हैं। अगर किसी तरह की बदलाव करना चाहते हैं कि तो इसके लिए आपको नया चेक जारी करना पड़ सकता है। इस कदम की मदद से आपको धोखाधड़ी रोकने के अलावा ट्राजैक्शन को सुरक्षित तय करने की बात कही गई है।
अफवाहों पर नहीं दे ध्यान
पीआईबी द्वारा जनता से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर आने वाले झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। वहीं अधिकारिक सोर्स से आप जानकारी हासिल कर सकते हैं। इससे साफ पता चलता है कि किसी भी जानकारी पर विश्वास करना या फिर उनको शेयर करने से पहले तथ्यों की जांच कर लेना चाहिए।