Royal Enfield classic 350: देश की सड़कों पर धमाका मचा रही Royal Enfield classic 350 लोगों के बीच खूब पसंद की जाती है. इस बाइक की कीमत ज्यादा होने से लोग खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. नई बाइक (New Bike) का बजट नहीं तो चिंता ना करें, क्योंकि आप सेकेंड हैंड मॉडल (Second Hand Bike) को सस्ते में खरीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.
Royal Enfield classic 350 को बहुत ही बहुत ही कम दाम में खरीद सकते हैं. इस बाइक को बिक्री के लिए olx पर लिस्ट किया गया है, जिसकी खरीदारी मात्र 70 हजार रुपये में कर सकते हैं. बाइक (Bike) से संबंधित जरूरी बातें आर्टिकल में नीचे जान सकते हैं, जहां आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
Royal Enfield classic 350 सस्ते में खरीदें
देश की सड़कों पर गर्दा मचा रही Royal Enfield classic 350 की खरीदारी करना आसान काम है. इसस बाइक को बिक्री के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platform) olx पर लिस्ट किया गया है. लिस्ट की गई Royal Enfield classic 350 बाइक अभी तक सवा लाख किलोमीटर तक चली हुई है. कंडीशन में भी एकदम झक्कास है.
मॉडल (model) की बात करें तो साल 2013 है. इसे मात्र 60,000 रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं. ऑनर की मानें इसका माइलेज भी 35 किलोमीटर प्रति लीटर तक है. यहां से खरीदने पर एक मुश्त पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी, जहां ग्राहकों को किसी तरह की राहत नहीं मिलती है. शोरूम से खरीदने पर पूरी कीमत जमा करनी होगी. ग्राहक बाइक की खरीदारी करने का मौका बिल्कुल ना जाने दें.
शोरूम में कितनी कीमत?
Royal Enfield classic 350 बाइक को शोरूम से खरीदने की सोच रहे हैं तो पूरी कीमत चुकानी पड़ेगी. इस बाइक के लिए ग्राहकों को सवा दो लाख रुपये तक में खरीद सकते हैं. मिनिमम कीमत (minimum price) की बात करें तो करब पौने दो लाख रुपये है.
यह मॉडल जब से मार्केट में लॉन्च हुआ तभी से लोगों की पसंद बना हुआ है. गांव से लेकर शहरों तक में भी इसे ग्राहक खूब खरीदना पसंद करते हैं, जो मौका हाथ से बिल्कुल ना जाने दें. Royal Enfield classic 350 को लोगों में काफी लोकप्रियता देखने को मिलती है. यही वजह है कि लोगों में खरीदारी को काफी उत्साह बना रहता है.