Realme P3 : स्मार्टफोन कंपनी Realme अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Realme P3 को लेकर काफी चर्चा में है , इसने अब इस फोन का लांचिंग डेट का भी खुलासा के दिया है , यह स्मार्टफोन 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा. हालांकि, टीज़र्स के जरिए कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं, लेकिन अभी भी इसकी पूरी स्पेसिफिकेशन्स ,फीचर्स और भारत में कीमत की पुष्टि नहीं हुई है , Realme P3 Series में दो स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं जिसमें Realme P3 Pro भी शामिल होगा।
Realme P3 के संभावित फीचर्स :
.Realme P3 में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर होगा, जिसे TSMC के 4nm प्रोसेस पर बनाया गया है. कंपनी का दावा है कि यह प्रोसेसर CPU पर 20% और GPU पर 40% ज्यादा परफॉर्मेंस देगा,स्मार्टफोन में AI-पावर्ड GT Boost फीचर मिलेगाबैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की Titan बैटरी होगी, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी, जिससे यूज़र्स को बिना किसी रुकावट के परफॉर्मेंस मिलेगी.
इस स्मार्टफोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर की सुविधा प्रदान की है , जो कि Android-15 के स्पोर्ट के साथ उपलब्ध होगा .
Realme P3 के कैमरा और डिसप्ले की विशेषताएं :
इस स्मार्टफोन में क्वाड-कवर्ड EdgeFlow डिसप्ले मिलने की उम्मीद है , हालांकि डिस्प्ले का सटीक साइज अभी सामने नहीं आया है. अगर इस फोन की कैमरा की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि, इसमें सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल हो सकता है , जिसमें 50 MP का OSI मेन कैमरा मिलेगा ।
Realme P3 के Storage or color variants:
इस फोन की रंग विकल्प की बात करें तो यह स्मार्टफोन Nebula Glow, Galaxy Purple और Saturn Brown कलर में उपलब्ध हो सकता है साथ ही अगर स्टोरेज ऑप्शन की बात करे तो इसमें 8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है.
Realme P3 के अनुमानित कीमत :
यदि इस स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो,संभावना है कि Realme P3 की कीमत ₹25,000 से कम होगी. इस फोन को यूजर्स को ध्यान में रखकर पेश किया जा रहा है, जिससे यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन साबित हों सकता है. साथ ही यूजर्स इसको अमेजन और फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते है ।