Skin Care Tips: चावल के फेस पैक में मिला के लगा लें ये एक चीज, ऐसी शाइन करेगी त्वचा कि देखते रह जाएंगे लोग!

Skin Care Tips: स्किन को सॉफ्ट, ग्लोइंग और डार्क स्पॉट्स या पिम्पल्स से रहित बनाना चाहते हैँ, तो आज हम आपको चावल से बने इस फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैँ। बस चावल के फेस पैक के साथ ही में आपको ये पीली चीज भी मिक्स कर लेनी है, इसके बाद आपका फेस एकदम शीशे कि तरह शाइन करने लग जाएगा।

इस फेस पैक को तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी चावल के आटे को लेना है फिर इसमें थोड़ा सा दूध या दही, शहद और गुलाब ज़ल के साथ मिक्स करके अच्छे से लगा लेना है। अब इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसे एक तरह से स्मूथ बैटर बना लेना है।

जानें कि कैसे लगाएं चावल से बना ये फेस पैक?

इस फेस पैक को आपको आधे घंटे के लिए लगाना है फिर इसके बाद जब ये अच्छे से ड्राई हो जाए तो गुनगुने पानी से चेहरे को प्रॉपरली अच्छे से क्लीन कर लेना है। खास बात इसकी ये है कि पिम्पल्स और टैनिंग कि समस्या भी पूरी तरह से दूर हो जाएगी और आपके फेस में नेचुरल ग्लो आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: गंजापन बस चुटकियों में हो जाएगा दूर, एक हरे फल को कर लें रोजाना कि डाइट में शामिल!

चेहरे को अच्छे से धो के सुखा लेने के बाद हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करना है कम से कम पांच से सात मिनट तक आपको ऐसा करना है। ध्यान रखें कि हफ्ते में कम से कम दो से लेकर के तीन बार तक इस फेस पैक को चेहरे में लगाना है। इसके अलावा चेहरे से जुड़ी ये एक बात भी याद रखें कि फेस में हमेशा माइल्ड फेस वाश का ही इस्तेमाल करना है।

यह भी पढ़ें: सुबह उठते ही कभी न करें ये 3 चीजें, वरना उम्र से पहले आ जाएगा बुढ़ापा!

फेस पैक लगाने के बाद डायरेक्टली सूरज कि रोशनी में जाने से बचना है और जा भी रहे हैँ तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना है। अगर स्किन ज्यादा ड्राई है तो एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैँ।