ICC Champion Trophy: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) का आगाज 19 फरवरी होने से जा रहा है, जिसमें भारतीय टीम (indian team) के साथ-साथ कई खिलाड़ियों की भी परीक्षा होनी है. इस खिताब को पाने के लिए भारतीय टीम (indian team) बेताब है, जिसके लिए सभी जीतोड़ मेहनत करेंगे. आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) के लिए भारतीय टीम (team india) का ऐलान तो कर दिया गया है, लेकिन कुछ ऐसी खिलाड़ी भी हैं जिन्हें बेंचमैन ही बनकर ना रह जाए.
आज हम विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत (rishabh pant) की बात कर लेते हैं. उम्मीद है कि ऋषभ पंत (rishabh pant) को इस ट्रॉफी में कहीं प्लेइंग इलेवन से बाहर ही रहना ना पड़े. इसकी वजह क्योंकि एक ऐसे दिग्गज खिलाड़ी को टीम स्क्वायड से जोड़ा गया है जो पंत को चुनौती दिखाई देगा.
ऋषभ पंत के गले की फांस बनेगा यह दिग्गज
क्या आपको पता है कि आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी (icc champion trophy) में कौन सा खिलाड़ी ऋषभ पंत )rishabh pant) के प्लेइंग इलेवनके लिए खतरा बन सकता है. इस खिलाड़ी का नाम कुछ और नहीं बल्कि केएल राहुल हैं. केएल राहुल बहुमुखी खिलाड़ी माने जाते हैं, जो टॉप ऑर्डर से मध्यम में भी बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं.
केएल राहुल ने समय-समय पर तूफानी बल्लेबाजी हो या फिर विकेटकीपिंग, दोनों में विपक्षी टीमों को करारी चुनौती पेश की है. कई बार उन्होंने बतौर बल्लेबाज भी भारतीय टीम को जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई है. वनडे मैचों में तो काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इसलिए चर्चा है कि सेलेक्टर्स ऋषभ पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में केएल राहुल पर दांव लगा सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो ऋषभ पंत के लिए किसी बड़े झटके की तरह होगा.
वनडे प्रारूप में कैसा है दोनों का प्रदर्शन?
केएल राहुल का प्रदर्शन ऋषभ पंत के अपेक्षा वनडे में काफी बेहतर है. केएल राहुल ने 77 वनडे मैचों में 2851 रन बनाए हैं. उनके नाम 7 शतक और 18 अर्धशतक हैं. उनका उच्चमत स्कोर 112 है. ऋषभ पंत ने 31 मैचों में 871 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और एक शतक भी है. उनका उच्चतम स्कोर 125 रन है. दोनों के प्रदर्शन की तुलना की जाए तो केएल राहुल ऋषभ पंत पर काफी भारी नजर आते हैं.