रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, हिटमैन के बल्ले ने काटा गदर, सचिन तेंदुलकर भी रह गए पीछे!

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी हरा दिया है. दूसरे मैच में भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा रहे. रोहित ने इस मैच में शानदार शतक लगाया और उसके दम पर टीम इंडिया इंग्लैंड के 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करने में सफल रही. अपने शतक के दम पर रोहित ने एक रिकॉर्ड के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया.

रोहित ने रचा इतिहास

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 90 गेंदों में 119 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस पारी में कुल 12 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. इस पारी के दम पर रोहित ने इतिहास रचकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. रोहित अब बतौर ओपनर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम बतौर ओपनर 15335 रन थे. वहीं रोहित ने अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए 15337 रन बना लिए हैं और वह अभी भी खेल रहे हैं.

खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग

इस लिस्ट में खतरनाक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का नाम टॉप पर है. सहवाग ने बतौर सलामी बल्लेबाज भारत के लिए 16119 रन बनाए हैं.रोहित अभी भी टीम इंडिया के लिए दो फॉर्मेट में खेल रहे हैं. ऐसे में वह कुछ ही दिनों में सहवाग से आगे निकल जाएंगे और रनों के मामले में भारत के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने पहली बार 2013 में भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की थी और तब से उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.

इंग्लैंड की टीम को चटाई धूल

पहले मैच की तरह दूसरे मैच में भी इंग्लैंड की टीम को टीम इंडिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने बोर्ड पर 304 रन लगाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने 45वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित के शतक के अलावा शुभमन गिल ने 60 रन बनाए. जबकि श्रेयस अय्यर के बल्ले से 44 रन निकले और अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद लौटे.