रोहित शर्मा की खराब फॉर्म: 16 पारियां में बनाए सिर्फ 166 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का फॉर्म में आना जरूरी

भारतीय टीम अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबला खेल रही है। पहला मैच भारत ने 4 विकेट से इंग्लैंड की टीम को हरा दिया और पैहले मैच में जीत हासिल कर इस सीरीज में बढ़त बना ली। भारत के लिए चिंता का विषय यह है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों खराब फार्म से जूझ रहे हैं। चैंपियन ट्रॉफी से पैहले कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में आना भारत लिए बेहद अहम है।

रोहित शर्मा का खराब फॉर्म

इन दिनों रोहित शर्मा काफी खराब फार्म से जूझ रहे हैं। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में अपना पहला वनडे मुकाबला खेला और उस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया लेकिन इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। उन्होंने 7 गेंद का सामना करते हुए मात्र 2 रन बनाया और गेंदबाज साकिब महमूद के शिकार बने। रोहित की पिछले 16 पारियों पे नजर डाली जाए तो उन्होंने कुल 166 रन ही बनाए हैं। उनका औसत सिर्फ 10.37 का ही है जो किसी भी अच्छे बल्लेबाज के लिए बेहद निराशाजनक है।

रोहित की पिछली 16 पारियां

अगर रोहित शर्मा के पिछले 16 पारियों की बात की जाए तो यह कुछ खास नहीं रही है। रोहित ने अपने पिछले 16 मैचों में इस तरह से रन बनाए हैं 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10, 3, 9, 2 । इन पारियों पे नजर डाली जाए तो उन्होंने मात्र एक अर्धशतक लगाए हैं और इन 16 पारियों में केवल दो बार 20 से अधिक रन बना सके हैं।

चैंपियन ट्रॉफी से पहले भारत के लिए बढ़ी चिंता

भारत बनाम इंग्लैंड के वनडे सीरीज के बाद भारत को चैंपियन ट्रॉफी खेलनी है। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा का खड़ाब फॉर्म भारत के लिए चिंता का विषय है। कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टिम इंडिया अच्छा कर रही है लेकिन उनका बल्ला काफी खामोश रह रहा है। रोहित शर्मा का फार्म में आना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज के दो मुकाबले बचे हुए हैं जिस में रोहित शर्मा को शानदार परफॉरमेंस करना होगा।

पहले वनडे मुकाबले में गिल , एयर और अक्षर का शानदार परफॉर्मेंस

भारत बनाम इंग्लैंड का पहला वनडे मुकाबला जो की 6 फरवरी को खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शुभ्मन गिल ने शानदार 87 रन की पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने 52 रन की बेहतरीन पारी खेली। अय्यर ने इस मुकाबले में 36 गेंद का सामना करने के बाद 59 रन की तेज पारी खेली।