1986 में बहुत सस्ती मिलती थी Royal Enfield Bullet, बिल देख आखों पर नहीं होगा यकीन

Royal Enfield Bullet Price: मॉडर्न युग में भी युवाओं के अंदर Royal Enfield Bullet 350 का क्रेज काफी देखने को मिलता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में उत्साह बना रहता है. इस बाइक की मौजूदा कीमत होने के चलते सेकेंड हैंड मॉडल को खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन बढ़ती दरों के बीच Royal Enfield Bullet 350 की कीमत भी सातवें आसमान पर पहुंच चुकी है.

कीमत आसमान पर होने से इसकी खरीदारी करना सबके बसकी बात नहीं रहती है. क्या आपको पता है कि इस बाइक की करीब चार दशक पहले कीमत कितनी थी. 39 साल पहले बाइक की कीमत जानकर आपको यकीन नहीं होगा, क्योंकि आज इतने रुपये में सही से मोबाइल भी नहीं मिलता है. Royal Enfield Buleet 350 की 39 साल पहले बहुत कम थी, जिसे आप नीचे आराम से जान सकते हैं. चार दशक पुराना बिल सोशल मीडिाय पर तेजी से वायरल हो रहा है. आप नीचे आसानी से देख सकते हैं.

39 साल पहले कितनी थी कीमत

जानकर हैरानी होगी कि 39 साल पहले यानी 1986 Royal Enfield Bullet 350 की कीमत मात्र 18,000 रुपये थी. यह कीमत करीब 10 गुना कम है. क्योंकि वर्तमान समय को देखे तो इस बाइक की कीमत करीब पौने दो लाख रुपये से लेकर मैक्सिमम सवा दो लाख रुपये तक निर्धारित की गई है.

कुछ शहरों में इसके वेरिएंट को ग्राहक डेढ़ लाख रुपये में खरीद सकते हैं. वक्त के समय बाइक की कीमत में बदलाव होता गया है. 1986 का बिल सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है. इस बिल को देखकर शायद आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन सौ फीसदी सच है. लोग इस बिल को देखकर हैरान हैं और तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं, जिसका यकीन किसी को नहीं हो रहा है.

bullet bill

मौजूदा समय में Royal Enfield Bullet 350 के कैसे फीचर्स?

वर्तमान समय में Royal Enfield Bullet 350 के फीचर्स भी एकदम गजब हैं, जो ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं. बाइक पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए काफी पसंद की जाती है. बाइक में 349 सीसी का सिंगल सिलेंडर चार स्ट्रोक इंजन शामिल किया गया है. इसमें इंजन 27 Nm का मैक्सिमम टॉर्क के साथ 20.4 Ps की मैक्सिमम पावर पनाने का काम करती है. इसके दमदार फीचर्स लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.