Royal Enfield फटाफट 11,500 रुपये में बनाएं दिल की रानी, ऑफर देख शोरूम पर उमड़ी भीड़

नई दिल्लीः युवाओं से लेकर अधेड़ उम्र के लोगों में Royal Enfield Classic 350 खूब धमाल मचाती नजर आती है. इस बाइक को खरीदने के लिए ग्राहकों में काफी उतावलापन भी बना रहता है. रफ्तार भरने से लेकर माइलेज और लुक तक में Royal Enfield Classic 350 मॉडल लोगों के दिल पर राज करता है. खरीदारी का मन है और एक बार में कीमत चुकानी नहीं चाहते तो फिर चिंता किस बात की.

क्या आपको पता है कि कंपनी की तरफ से ईएमआई प्लान (emi plan) ऑफर किया जा रहा है. ईएमआई ऑफर (emi offer) पर बहुत कम डाउन पेमेंट (down payment) जमा करके इस बाइक की खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. Royal Enfield Classic 350 को ओनली 11,500 रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं. इसके बाद फिर ग्राहकों को मंथली के हिसाब से ईएमआई भरनी पड़ेगी.

Royal Enfield Classic 350 पर मिल रहा फाइनेंस प्लान

Royal Enfield Classic 350 के पांच मॉडल भारतीय मार्केट में तहलका मचाए हुए हैं. इस बाइक को शोरूम से मात्र 11,500 रुपये की डाउन पेमेंट जमा कर घर ला सकते हैं. वैसा मार्केट में इसकी कीमत 2,28,526 रुपये है. डाउन पेमेंट से बची हुई राशि 2,17,100 रुपये का ग्राहकों को राम से लोन मिल जाएगा.

लोन कितने रुपये का मिलेगा, यह आपके क्रेडिट कार्ड (credit card) पर निर्भर करेगा. क्रेडिट स्कोर अच्छा होगा तो लोन बिना किसी दिक्कत के मिल जाएगा. Royal Enfield Classic 350 ग्राहकों को 9 फीसदी के हिसाब से मिलेगा. कम साल के लिए लोन लेंगे तो ज्यादा ईएमआई (emi) भरनी पड़ेगी. किस हिसाब से ईएमआई (emi) भरनी पड़ेगी, नीचे जान सकते हैं.

Royal Enfield Classic 350 पर कितनी ईएमआई

युवाओं के दिलों की धड़कन बनी Royal Enfield Classic 350 की खरीदारी को दो साल के लिए लोन लेते हैं तो हर महीना 10,670 रुपये के हिसाब से ईएमआई भरनी पड़ेगी. तीन साल के लिए फाइनेंस प्लान (finance plan) कराते हैं तो हर महीना 7,650 रुपये की ईएमआई (emi) जमा करनी पड़ेगी.

चार साल का लोन कराने पर मंथली 6,150 रुपये की ईएमआई जमा करने की जरूरत पड़ेगी. बैंक और उनकी पॉलिसी के अनुसार, कीमतों में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. लोन लेना चाहते हैं तो ध्यान से आर्टिकल पढ़ने की जरूरत होगी.