भारत में इस समय इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इस डिमांड को देखते हुए रॉयल एनफील्ड ने भी अपनी पहली फ्लाइंग फ्ली C6 इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है। इस बाइक को काफी बेहतरीन लुकिंग के साथ-साथ काफी अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक
रॉयल एनफील्ड की यह इलेक्ट्रिक बाइक अभी कॉन्सेप्ट स्टेज में है, और कंपनी इस पर काफी तेजी से काम कर रही है। कंपनी के मुताबिक इस बाइक पर 200 से ज्यादा इंजीनियर इस प्रोजेक्ट पर लगे हुए हैं और अभी तक इसके लिए 40 से ज्यादा पेटेंट एप्लिकेशन फाइल किए जा चुके हैं।
डिजाइन और लुक
अगर इस बाइक डिजाइन और लुक की बात के जाए तो इस बाइक को पुरे क्लासिक स्टाइल में तैयार किया गया है। WWII के दौरान इस्तेमाल होने वाली फ्लाइंग फ्ली मोटरसाइकिल से इंस्पायर्ड, इस बाइक में राउंड शेप LED इंडिकेटर्स, रेट्रो लुक और बेहतरीन एयरोडायनामिक्स दिए गए हैं।
रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस
अगर इस बाइक के रेंज और बैटरी परफॉर्मेंस की बात की जाए तो कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली इसकी टेक्निकल डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है। रिपोर्ट्स के हिसाब से यह बाइक 100-150 किलोमीटर की रेंज दे सकती है। इसके साथ ही इसमें एडवांस बैटरी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
हार्डवेयर और फीचर्स
अगर इस बाइक की व्हील्स की बात की जाए तो इसमें 19-इंच के अलॉय व्हील्स दिया गया है। इस बाइक में डिस्क ब्रेक्स जैसा ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें बेल्ट-ड्राइव मैकेनिज्म ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसकी सस्पेंशन की बात की जाए तो इसमें मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।
कब होगी लॉन्च और कितनी होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड की इस इलेक्ट्रिक बाइक का अभी ऑफिशियल लॉन्च डेट सामने नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट्स के हिसाब से यह बाइक 2025 के लास्ट में भारतीय मार्किट में लांच की जा सकती है। अगर इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो यह बाइक की संभावित प्राइस 2 लाख रुपये से 2.5 लाख रुपये के बीच हो सकती है।