चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही एक और टूर्नामेंट शुरू होने वाला है जिसमें गॉड ऑफ़ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वापसी करते हुए एक बार फिर से मैदान के बीचों बीच नजर आएंगे जो की फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। एक तरफ चैंपियन ट्रॉफी की शुरुवात जो की 19 फरवरी से होने जा रही है वहीं दुसरी ओर एक और टूर्नामेंट ILMT20 की शुरुवात होने जा रही है। यह टूर्नामेंट जो की 22 फरवरी-16 मार्च तक खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर के साथ कई बड़े नाम भी खेलते हुए दिखाई देंगे।
कौन-कौन सी टीम हैं शामिल
ILMT20 में सभी बड़ी टीम हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी। इस टूर्नामेंट में भारत, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी-बड़ी टीम शामिल हैं। क्रिकेट फैंस के लिए ये बहोत बड़ी खुशखबरी है जिससे वे अपने आइडल को एक बार फिर से खेलते हुए देख पाएंगे।
कौन-कौन से बड़े नाम हैं शामिल
इस ILMT20 में सचिन तेंदुलकर के अलावा और भी कई बड़े-बड़े नाम देखने को मिलेंगे। इस टूर्नामेंट में आपको भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर , वेस्टइंडीज के तरफ से ब्रायन लारा, श्रीलंका की तरफ से कुमार संगाकारा और इंग्लैंड के महान बल्लेबाज केविन पीटरसन खेलते हुए नजर आएंगे।
ILMT20 में भारत की स्क्वाड
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स का स्क्वाड: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, गुरकीरत सिंह मान, युवराज सिंह, स्टुअर्ट बिन्नी, युसुफ पठान, इरफान पठान, पवन नेगी, नमन ओझा (विकेटकीपर), अभिमन्यू मिथुन, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, शहबाज नदीम और विनय कुमार।
कब होगी सचिन तेंदुलकर की वापसी
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में सचिन तेंदुलकर इंडियन मास्टर्स टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इस टीम में सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान और युसुफ पठान जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ी भी खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुवात 22 फरवरी को इंडिया मास्टर्स बनाम श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेली जाएगी और सचिन तेंदुलकर इस टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे। यह मुकाबला शाम के 7:30 बजे शुरू होगा भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला 25 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।
सचिन तेंदुलकर आखरी बार कब खेले थे
सचिन तेंदुलकर को आखरी बार 2022 के अक्टूबर के महीने में खेलते हुए देखा गया था। उस समय सचिन ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का फाइनल मुकाबला खेला था। उस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंडिया लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स के बीच हुआ था और भारतीय लीजेंड टीम ने फाइनल मुकाबले को 33 रन से जीत लिया था। उस मुकाबले में सचिन शून्य के स्कोर पे आउट होगए थे।