Safest Cars Under 10 lakhs: मार्केट की सबसे ज्यादा सेफ कार

Safest Cars Under 10 lakhs : बात की जाए तो भारतीय बाजार में बहुत सी गाड़ी आज के समय में उपलब्ध है लेकिन 10 लाख के बजट के अंदर सबसे ज्यादा सेफ्टी गाड़ी ढूंढना अपनी फैमिली के लिए एक बहुत मुश्किल कार्य है। तो इसीलिए आज हम आपके लिए 5 स्टार रेटिंग और सबसे ज्यादा सेफेस्ट कार लाए हैं, जो कि आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रख कर बनाई गई है। वही बात करे तो इन सभी कार में आपको एयर बैग्स की सुविधा मिलती है। वही यह बेस्ट फीचर भी है। आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है। 

TATA Punch 

भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा सेफेस्ट गाड़ियों में से टाटा पांच हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर आती है जो की 10 लाख के नीचे बजट में ही आ जाती है। बात करी जाए तो इस गाड़ी पर आपको बेहतरीन डिस ब्रेकिंग की सुविधा देखने मिलती है और चाइल्ड सेफ्टी और 6 एयर बैग्स की सुविधा इसमें दी जाती है। वही पार्किंग सिस्टम और फास्टेस्ट ब्रेकिंग भी इसमें आपको मिलती है। वही इस कार को 5 स्टार रेटिंग भी ग्लोबली NCAP मे मिली है।

TATA Punch

Mahindra XUV 3XO 

हमारी लिस्ट में दूसरे नंबर पर आने वाली सबसे ज्यादा सेफेस्ट गाड़ियों में से एक महिंद्रा कंपनी की XUV 3XO है, यह एक दिखने में यूनिक और धांसू कार है जिसमें आपको न्यू टेक्नोलॉजी की फीचर सुविधा भी देखने को मिल जाती है। वही बात करे तो इस कार को भी ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिलती है। वही इस कार में आपको 4 डिस्क ब्रेकिंग मिलती है जो कि कुछ सेकंड में ही कार को रोक देती है। 

Mahindra XUV 3XO 

Nissan Magnite 

हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर आने वाली और सबसे ज्यादा सेफेस्ट कारों में से एक जिसका नाम निशान मैग्नाइट भी है। बात की जाए तो अभी के समय की एक बहुत ज्यादा पॉपुलर गाड़ी है भी है जिसमें आपको बेहतरीन फीचर्स सुविधा और न्यू लुक कंपनी द्वारा प्रोवाइड किया जाता है। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी में भी आपको 4 स्टार रेटिंग देखने मिलती है। वही इस कार को भी भारतीय बाजार की सबसे ज्यादा सुरक्षित कार बताया जा चुका है। 

Nissan Magnite

TATA Nexon 

भारतीय बाजार में 4 नंबर पर आने वाली एक बहुत ज्यादा सैफ कार की लिस्ट में टाटा कम्पनी की नेक्सों गाड़ी भी शामिल है और इस कार में आपको भी बेहतरीन डिस्क ब्रेक और 6 एयर बैग्स और भी 5 स्टार रेटिंग ग्लोबली मिली है। इसके बाद यह भी सबसे ज्यादा पसंद और साफे कार की लिस्ट में शामिल है। 

New Tata Nexon Facelift