8वे वेतन आयोग से सैलरी में होगी बढ़ोतरी, भत्ते में भी होगी बढ़ोतरी

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के 8वे वेतन आयोग वाले गठन को लेकर मंजूरी मिली है। इसकी मदद से कर्मचारियों को काफी राहत मिल गई है। सरकार से मंजूरी के बाद जानकारी मिली है कि अगले साल 2026 के दौरान केंद्र कर्मचारियों को सैलरी 8वे वेतन आयोग के अनुसार दी जाएगी। 8वे वेतन आयोग की बात करें तो सैलरी 10 से 30 फीसदी तक बढ़ाकर देने की संभावना है। सैलरी में बात करें तो 186 की बढ़त हो सकती है।

कितनी सैलरी का मिलेगा फायदा

पूर्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग के अनुसार 8वे वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर वाला फैसला 1 जनवरी 2026 को लागू होने वाला महंगाई भत्ता और बेसिक सैलरी के आधार पर किया जाना है। फिटमेंट फैक्टर के आधार में देखा जाए तो बेसिक सैलरी दी जाती है। इसके अनुसार ही 8वे वेतन आयोग में मिलने वाली सैलरी को तय किया जाता है।

फिटमेंट फैक्टर का कितना मिलेगा फायदा

7वे वेतन आयोग के दौरान फिटमेंट फैक्टर 2.57 दिया गया था। सातवे वेतन आयोग के अनुसार न्यून्तम वेतन को 7,000 रूपये से 8000 रूपये किया गया। वहीं वेतन आयोग की बात करें तो इसको बढ़ाने के बाद 2.86 तक करने की पूरी संभावना है। इसके अनुसार देखा जाए तो बेसिक सैलरी को 51,480 रूपये तक कर सकते हैं। जानकारी के मुताबिक सैलरी में 10 से 30 फीसदी की वृद्धि होने की पूरी उम्मीद है।

8वे वेतन आयोग का हुआ ऐलान

16 जनवरी 2025 को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 8वे वेतन आयोग को लेकर मंजूरी दिया गया। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विणी वैष्णव ने बताया कि वेतन आयोग 2025 में गठित किया जाना है।

पेंशनर्स को मिलेगा फायदा

केंद्रीय सरकारी पेंशनर्स की बात करें तो 2026 से ज्यादा पेंशन मिलने वाली है। सरकार की तरफ से हर 10 साल के दौरान नए वेतन आयोग को गठित करते हैं। इसकी मदद से पेशनर्स और कर्मचारियों को ठीक समय पर वेतन दिया जा सके।