भारतीय क्रिकेट टीम से खेलने वाले विश्पोटक बल्लेबाज संजू सैमसन इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं। काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करने के बावजूद उन्हें चैंपियन ट्रॉफी के लिए सेलेक्ट नही किया गया है साथ ही घरेलू टीम केरल के कैंप और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भी उन्हें सेलेक्ट नहीं किया गया है लेकिन उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले T20 में सेलेक्ट किया गया है। संजू के सिलेक्शन को लेकर उनके पिता सैमसन विश्वनाथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है की केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) में उनके बेटे के खिलाफ साजिश रची जा रही है।
सैमसन विश्वनाथ बयान देते हुए कहा 10-12 सालों से चल रही है परेशानी
संजू सेमसन के पिता सैमसन विश्वनाथ ने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत करते हुए कहा के हमने कभी KCA के खिलाफ कुछ गलत नहीं किया। फिर भी पिछले 10-12 सालों से हमें बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सेमसन विश्वनाथ ने बयान देते हुए ये भी कहा के मेरे बड़े बेटे ने भी अंडर-19 और अंडर-25 केरल टीम के लिए काफी बेहतरीन परफॉरमेंस किया था लेकिन मेरे बड़े बेटे को भी टीम से बाहर कर दिया गया।उन्होंने आगे बयान देते हुए कहा की संजू को विजय हजारे ट्रॉफी में शामिल नहीं किया गया। डेढ़ महीने पहले ही मुझे पता चल गया था कि एसोसिएशन के अंदर मेरे बेटे संजू सेमसन के खिलाफ योजना बनाई जा रही है।
क्या है संजू सैमसन का करियर विवाद?
संजू सैमसन ने घरेलू क्रिकेट टीम में भी शानदार प्रदर्शन किया उसके बावजूद भी उन्हें केरल टीम में सेलेक्ट नहीं किया गया । हाल ही में KCA के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज ने कहा था कि कोई भी प्लयेर जब चाहे वो केरल टीम के लिए नहीं खेल सकता। KCA के अध्यक्ष जयेश जॉर्ज के इस बयान के बाद संजू के पिता ने एसोसिएशन पर गंभीर आरोप लगाए।
सेमसन विश्वनाथ ने कहा के मेरा बच्चा यहां सुरक्षित नहीं
सैमसन विश्वनाथ ने बयान देते हुए कहा के एसोसिएशन मेरे बेटे के खिलाफ साजिश कर सकता है। मुझे डर है कि ये लोग मेरे बेटे को बदनाम कर देंगे। सेमसन विश्वनाथ ने बयान देते हुए ये भी कहा के मैंने सोच लिया है कि अगर कोई और राज्य उसे खेलने का मौका देती है तो मैं केरल टीम को छोड़ दूंगा। यहाँ खेलारियों के खिलाफ साजिश रची जाती है।