SBI या POST OFFICE में मिल रहा है शानदार रिटर्न! चेक करें पूरी जानकारी

नई दिल्ली: आज के दौर में सुरक्षित रखना है तो आपको निवेश में आपको फिक्स्ड डिपाॅजिट बेहतर विकल्प में शामिल किया गया है। इस दौरान पोस्ट आफिस के अलावा स्टेट बैंक आफ इंडिया ग्राहकों के लिए शानदार तरह की स्कीम आफर कर रहा है। इस स्कीम में आपको शानदार रिटर्न का लाभ मिल जाता है।

अगर आप एफडी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो जानना अहम है कि आपके लिए कौन सी स्कीम बेहतर है। यहां पर आपके लिए पोस्ट आफिस और एसबीआई की एफडी योजनाओं को लेकर जानकारी दी गई है, ताकि आप पूरी समझदारी से आसानी के साथ फैसला ले पाए।

स्टेट बैंक आफ इंडिया में एफडी की बात करें तो 7.25 का शानदार रिटर्न मिल रहा है। वहीं दूसरी तरफ डाकघर फिक्स्ड डिपाॅजिट पर ग्राहकों को 6.9 फीसदी से 7.5 फीसदी का बेहतरीन रिटर्न देता है। अगर कोई निवेश 5 साल की एफडी में निवेश करता है तो स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से 6.5 फीसदी रिटर्न मिल जाता है। वहीं दूसरी तरफ डाकघर की ओर से 7.5 प्रतिशत रिटर्न की सुविधा दे रहा है।

स्टेट बैंक आफ इंडिया की ओर से एफडी में अगर 3,50,000 रूपये जमा किया तो इसमें आपको 6.5 प्रतिशत रिटर्न दिया जा रहा है। यानि का इसका रिटर्न का अमाउंट 1,33,417 रूपये दिया जाएगा। ब्याज मिलाने के बाद आपको पूरा जमा हुआ पैसा 4,83, 147 रूपये मिल जाएगा।

पोस्ट आफिस में मिल रहा शानदार मुनाफा

अगर आप स्टेट बैंक आफ इंडिया में 5 साल के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको 6.5 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा। दूसरी तरफ अगर आप पोस्ट आफिस में पांच साल तक के लिए निवेश कर रहे हैं तो आपको 7.5 फीसदी रिटर्न दिया जाएगा।

पोस्ट आफिस में मिलेगा शानदार रिटर्न

अगर पोस्ट आफिस में आपने 5 साल के लिए 3,50,000 रूपये तक निवेश किया है तो 7.5 प्रतिशत के हिसाब से आपका रिटर्न लगभग 1,57,482 दिया जाना है। इंटरेस्ट रेट मिलाने के साथ इसका कुल अमाउंट 5,07, 482 तक रूपये तक पहुंच जाएगा।