नई दिल्लीः अमीर बनना कोई बड़ा काम नहीं रह गया है, जहां आपको थोड़ा रिस्क लेना होगा और मालामाल हो जाएंगे. लोग पैसा कमाने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं, कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाती है. हम पैसा कमाने का सरल तरीका बताने जा रहे हैं जो सुनहरे मौके की तरह है. आपकी जेब में 1 रुपये का सिक्का (1 rupee ka sikka) रखा है तो ऑनलाइन तरीके से तुरंत बिक्री (online sell) कर सकते हैं.
सिक्के की बिक्री (coin sell) मात्र 6 लाख रुपये में कर सकते हैं. असमंजस होंगे कि इस सिक्के में ऐसी क्या वजह है जो 6 लाख रुपये तक बदले में मिल रहे हैं. 1 रुपये के सिक्के (1 rupee ka sikka) की सेल करना चाहते हैं तो पहले कुछ जरूरी बातों को समझ लें, जहां सब असमंजस खत्म होगा. सिक्के की बिक्री से पहले कुछ जरूरी बातों को जान लें.
1 रुपये के सिक्के की खूबियां
वैश्विक बाजार में जिस 1 रुपये के सिक्के (1 rupee ka sikka) की डिमांड बढ़ती जा रही, उसकी सेल के लिए कुछ जरूरी शर्तों को जानना अति आवश्यक है. सबसे पहले तो 1 रुपये के सिक्के (1 rupee ka sikka) पर आगे की ओर गेहूं की बाली वाली फोटो छपी होनी चाहिए. इसके अलावा यह यह सिक्का साल 1885 में छापा गया. पीछे की तरफ अशोक के स्तंभ का फोटो छपा होना जरूरी है. 1 रुपये के सिक्के की बिक्री का मौका हाथ से निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे. 1 रुपये के तीन सिक्के 18 लाख रुपये में बिक्री कर सकते हैं.
यहां बेचें नोट
1 रुपये का सिक्का ऑनलाइन तरीके से बेचें.
सबसे पहले आपको quikr वेबसाइट पर बतौर विक्रेता पंजीकरण कराना होगा.
फिर 1 रुपये के सिक्के की साफ-सुथरी फोटो अपलोड करनी पड़ेगी.
यहां सिक्का खरीदने वाले ग्राहक स्वयं ही आपसे जुड़ने लगेंगे.
ग्राहक मुंह मांगी कीमत में इसकी सेल कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर
इंटरनेट मीडिया में चल रही अफवाहों के आधार पर 1 रुपये के सिक्के की सेल का दावा किया जा रहा है. आप सोच-समझकर ही फैसला लें. इसकी वजह कि rbi नोट और सिक्कों की खरीदारी की परमिशन नहीं देता है. ऑनलाइन सेल करते हुए ठगी का शिकार बने तो खुद ही जिम्मेदार होंगे, जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.