शार्दुल ठाकुर: ‘लॉर्ड’ की धमाकेदार वापसी, रणजी ट्रॉफी में जरा शानदार शतक जहा बड़े-बड़े बल्लेबाज हुए फेल

रणजी ट्रॉफी 2024-25 में मुंबई वर्सेस जम्मू कश्मीर के बीच हुए मुकाबलों में शार्दुल ठाकुर ने अपने गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया। काफी समय से शार्दुल ठाकुर भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। इस मैच में शार्दुल ने टीम को एक बेहतर पोजीशन में लाया और टीम के लिए शानदार शतक जर दिया।

रोहित के साथ और भी खिलाड़ी रहे फ्लॉप

मुंबई के बांद्रा कुर्ला कंपलेक्स में खेले गए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कई बड़े खिलाड़ी उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। रोहित शर्मा ने अपनी पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाया और वहीं दूसरी पारी में मात्र 28 रन ही बना पाए। मुंबई की तरफ से यसस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर ने भी टीम के लिए बल्ले से रन नही बना पाए। ऐसे में टीम मुंबई परेशानियों में घिरी हुई थी। शार्दुल ठाकुर ने पेहली पारी में 51 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया।

दूसरी पारी में शार्दुल बल्ले से बने हीरो

जब मुंबई की टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तब शार्दुल ने बैटिंग से कमाल कर दिखाया। जब शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए तो मुंबई का स्कोर 101 था ओर मुंबई अपनी 7 विकेट गवा चुकी थी। मुंबई की टीम से शार्दुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 113 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 119 गेंद का सामना किया जिसमें 19 चौके शामिल थे। उनकी यह पारी टीम को काफी मजबूत स्थिति में लेकर आई।

फर्स्ट क्लास में शार्दुल ने जरा दूसरा शतक

शार्दुल ठाकुर ने फर्स्ट क्लास करियर में यह अपना दूसरा शतक जड़ा। इससे पहले उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए 109 रनो की शानदार पारी खेली थी। शार्दुल के इस सतक के बाद सोशल मीडिया पे काफी चर्चे में बने हुए हैं।

तनुष कोटियन ने भी दिया शार्दुल का साथ

तनुष कोटियन ने भी शार्दुल का साथ निभाया दोनों ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी की जो मुंबई के लिए काफी बेहतरीन साबित हुए। शार्दुल के इस सतक के कारन मुंबई एक अच्छी पोजीशन में आ गई। शार्दुल गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी अपना भरपूर योगदान दिया।