नई दिल्ली: भारत के जाने माने गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होंने मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में मुकाबले के पहले दिन ही मेघायल के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाया था। मेहमान टीम को लेकर जानकारी के मुताबिक पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। मुंबई की शुरुआत करने को लेकर ठाकुर ने पहले ओवर के दौरान मेघायल के सलामी बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था।
ठाकुर की बात करें तो ओवर की आखिरी गेंदों में बी अनिरुद्ध, सुमित कुमार और जसकीरत को शून्य पर आउट कर हैट्रिक लिया था। शार्दुल ठाकुर ने पिछले मुकाबले में शानदार शतक बनाया था। पिछले हफ्ते बात करें तो इस मैदान पर जम्मू-कश्मीर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं नाॅकआउट मुकाबले में जगह बनाने को लेकर उनकी उम्मीद खत्म हो चुकी है।
मुंबई ने मेघालय पर बना लिया दबदबा
मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबदबा बनाकर रखा हुआ था। अगले ओवर के दौरान अवस्थी ने भी एक विकेट हासिल किया था। ठाकुर की हैट्रिक रणजी के इतिहास में गेंदबाजी में पांचवी हैट्रिक बताई गई है।
शार्दुल ने किया है शानदार प्रदर्शन
ठाकुर ने अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इस सीजन के दौरान उन्होंने 20 विकेट हासिल किया था। वहीं 297 रन बना लिया था। इसमें एक शतक और दो फिफ्टी मौजूद है। उनका शानदार प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित हुआ है। मुंबई की बात करें तो वह तीसरी नंबर पर बनी हुई है। मुंबई टीम के प्रदर्शन पर भी काफी कुछ प्रदर्शऩ करने की जरूरत है।