शार्दुल ठाकुर के तूफानी शतक पर पत्नी का नया पोस्ट :पत्नी ने पोस्ट में कहा कुछ ऐसा

मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया उन्होंने अपने बल्ले से शानदार पेहली पारी में अध् शतक लगाय और वहीं दुसरी पारी में तूफानी शतक जड़ा

शार्दुल की शानदार बल्लेबाजी

शार्दुल ठाकुर ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए मुंबई की पहली पारी में 57 गेंद से 51 रन बनाएं जिसमें शार्दुल ने पांच चौके और 2 शानदार छक्के जरे। जब मुंबई की तरफ से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आय तो उन्होंने अपने बल्लेबाजी से सबको हैरान करके रख दिया उन्होंने सिर्फ 135 गेंदों का सामना किया और टीम के लिए 119 रन बनाया जिसमे उन्होंने मात्र 135 गेंदों का सामना किया और उनके बल्ले से शानदार 18 चौके देखने को मिले।

शार्दुल ठाकुर का बैटिंग से कैसा है सफर

शार्दुल ठाकुर के फर्स्ट क्लास करियर का यह दूसरा शतक रहा। इससे पहले उन्होंने पिछले सीजन में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते हुए सेमीफाइनल मैच में 109 रनों की शानदार पारी खेली थी। शार्दुल ठाकुर अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपनी बल्लेबाजी से भी टीम के लिए योगदान देते हुए नजर आ रहे हैं। टीम मुंबई के लिए शार्दुल की ऑल राउंड परफॉरमेंस काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

शार्दुल की पत्नी ने क्या कहा पोस्ट में

शार्दुल ठाकुर के शानदार और तूफानी शतक जमाने के बाद उनकी पत्नी मिताली पारुलकर ने खास पोस्ट शेयर करते हुए कहा की ‘मैं इससे अधिक प्राउड फील नहीं कर सकती हैं। शार्दुल और मिताली पारुलकर ने नवंबर 2021 में इंगेजमेंट की और फिर फिर दोनों ने फरवरी 2023 में शादी किया था । शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर दोनों काफी समय तक रिलेशनशिप में थे उसके बाद दोनों ने मिलकर अपने रिश्ता को आगे बढ़ाने का फैसला किया और फिर दोनों ने शादी करली। शार्दुल की वाइफ मिताली पारुलकर पेशे से बिजनेस वुमन हैं और वह स्टार्टअप कंपनी चलाती हैं ।

काफी समय से बाहर हैं शार्दुल भारतीय टीम से

लॉर्ड’ शार्दुल ठाकुर काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। शार्दुल ठाकुर इनदिनों अपने गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले से भी बेहतर परफॉरमेंस कर रहे हैं। उम्मीद है शार्दुल भी टीम इंडिया में जल्द ही वापसी करेंगे। शार्दुल ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में खेला था।