UP Weather Alert: यूपी में तेज हवा ने बढ़ाई सर्दी, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

UP Weather Alert: फरवरी महीने में मौसम के तापमान (temperature) में काफी-उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. उत्तर प्रदेश (uttar pradesh weather) में कहीं धूप खिली है तो कई जगह-सुबह-सुबह घना कोहरा (fog) छाया रहा. यूपी में एक बार फिर सर्दी के स्तर में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है. पश्चिमी यूपी (west up) के सभी इलाकों में सुबह से मौसम साफ बना हुआ है. हल्की हवा की वजह से थोड़ी सर्दी जरूरी बढ़ेगी.

फरवरी महीने में ही सूरज की तेजी ने मार्च और अप्रैल की यादें ताजा कर दी हैं. बीती 8 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव जरूर देखने को मिला था. राज्य में आगामी दिनों तापमान (temperature) के स्तर में इजाफा देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग (weather department) ने यूपी के मौसम (weather) को लेकर एक बड़ी चेतावनी जारी कर दी है. मौसम कैसा रहेगा, यह सब नीचे जान सकते हैं.

जानिए यूपी के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग (weather separtment) की मानें तो उत्तर प्रदेश में हवा के चलते अभी भी मौसम शुष्क बना हुआ है. पश्चिमी यूपी (west up) के इलाकों में आसमान में मामूली बादल छाए रहने की उम्मीद जताई है. हालाकि, अभी ऐसा कुछ देखने को मिल रहा है. आईएमडी (imd) के अनुसार, कानपुर, लखनऊ, आगरा, प्रयागराज और वाराणसी में गर्मी का स्तर बढ़ सकता है.

इसके साथ ही मेरठ और सहारनपुर जैसे शहरों में फरवरी के मध्य तक दिन में गर्मी होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही सतही हवाओं की वजह से तापमान में हल्का परिवर्तन भी देखने को मिल सकता है. पूर्वी यूपी के इलाकों में तापमान के स्तर में बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.

दिल्ली एनसीआर में कैसा रहेगा मौसम?

आईएमडी के मुताबिक, फरवरी महीना दिल्ली एनसीआर के लिए काफी मौसम बदलाव वाला होने जा रहा है. फरवरी में यहां आंधी और बारिश की उम्मीद बनी हुई है. फरवरी में पांच बार पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (western disturbance active) होने की उम्मीद जताई है. पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से बादलों की आवाजाही बनी रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, आसमान साफ है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के लगभग बना रहने की संभावना जताई गई है.