गर्मी के पहले शानदार आफर का उठाएं फायदा, कूलर पर मिल रही शानदार छूट

नई दिल्ली: गर्मी की शुरूआत होने जा रही है। इसके पहले की तपमान बढ़ने लग जाए, घर को ठंडा रखने की तैयारी शुरू हो चुकी है। Amazon की प्री समर सेल आपके लिए खास है। इसमें आपको जबरदस्त आफर्स, हाई स्पीड सीलिंग फैन, एनर्जी सेविंग पेडस्टल और एयर कूलर पर जबरदस्त छूट दी जा रही है। अब आपको बिजली से बचत करने वाले बीएलडीसी फैन चाहिए या फिर आपको तेज हवा देने के लिए डेजर्ट कूलर जरूर शामिल कर सकते हैं।

इस सेल में आपके लिए काॅम्पैक्ट, बजाज, ओरिएंट, आइबेल और एटमबर्ग जैसे शानदार ब्रांड पर आपको धमाकेदार छूट मिलती है। वहीं इनमें आप 60 प्रतिशत की छूट का लाभ ले पाएंगे। बढ़ती गर्मी के अलावा दामों में बढ़ोतरी के पहले आपको सही डील पाना बहुत जरूरी है।

अगर आपको भी तेज हवा के साथ कम बिजली खपत वाला सीलिंग फैन चाहिए तो आपके लिए Polycab Aereo Plus शानदार विकल्प में शामिल है। एक स्टार की रेटिंग के साथ ये आपके लिए 33 प्रतिशत तक बिजली बचाता है। वहीं इसकी 100 प्रतिशत काॅपर मोटर इसको काफी मजबूत बनाने में मदद करती है। वहीं दूसरी तरफ रस्ट प्रूफ एलुमिनियम ब्लेड में आपको लंबे समय तक शानदार परफार्मेंस मिलने जा रहा है।

एक्टिवा ओरनेट हाई स्पीड काॅलिंग फैन

एक्टिवा ओरनेट सीलिंग फैन लोगों के लिए खास विकल्प में मौजूद है। ये आपको 859 आरपीएम की हाई स्पीड वाली मोटर औऱ बेहतरीन हवा का विकल्प चाह रहे हैं। इसका 4 ब्लेड हवा को बेहतरीन तरह से फैलाने में अहम भूमिका निभाता है। वहीं दूसरी तरफ इसकी एंटी डस्ट कोटिंग और रस्ट प्रूफ बाॅडी इसको टिकाऊ और मेंटेनेंस फ्री बनाने में मदद करेगी। इसको आप 62 प्रतिशत की छूट पर खरीद पाएंगे।

फैन में मिल रही शानदार सुविधा

Atomberg Renesa Pedestal fan में आपको ज्यादा कूलिंग की सुविधा मिल जाती है। इसकी बीएलडीसी मोटर में 35w तक की बिजली की खपत मिलने लगती है जिससे आपको 65 प्रतिशत तक एनर्जी बचाने में मदद मिलेगी। इसमें 1500 आरपीएम स्पीड, 6 स्पीड सेटिंग और स्विंग आसिलेशन, टाइमर मोड और 20 फीट वाले रिमोट कंट्रोल से आपको काफी सुविधा मिलती है।

Crompton Ozone Layer Desert Cooler में आपको 43 की छूट मिल जाती है। इस 75 लीटर वाली टंकी मे ओटोफिल और ड्रेन फंक्शन इसको बेहद सुविधाजनक बना रहे हैं। इसमें हाई डेंसिटी हैनिकाॅम्ब पैड्स आपको शानदार कूलिंग देते हैं। वहीं दूसरी तरफ एयरफ्लो और कवरेज इसको आदर्श बना रहा है।