टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नेक्सन CNG रेड डार्क, जानिए कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर SUV नेक्सन का नया CNG वर्जन, रेड डार्क एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपए से लेकर 13.69 लाख रुपए तक रखी गई है। यह गाड़ी तीन वैरिएंट—फियरलेस+ PS, क्रिएटिव+ PS और क्रिएटिव+ S में उपलब्ध है। कंपनी ने इसे पहली बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया था।

रेड डार्क एडिशन की खासियतें

रेड डार्क एडिशन की सबसे बड़ी खासियत इसका स्टाइलिश एक्सटीरियर और प्रीमियम इंटीरियर है। गाड़ी में रेड कलर के हाइलाइट्स के साथ कार्बन ब्लैक पेंट स्कीम दी गई है। इंटीरियर में भी रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री, रेड सिलाई और पियानो ब्लैक ट्रिम का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक लग्जरी फील देता है।

वैरिएंट्स और उनकी कीमतें:

क्रिएटिव+ S: ₹12.70 लाख
क्रिएटिव+ PS: ₹13.69 लाख
फियरलेस+ PS: ₹13.69 लाख

हाई-स्पेक फीचर्स

सबसे टॉप-एंड फियरलेस+ PS वैरिएंट में कई हाई-टेक फीचर्स मिलते हैं:

डुअल 10.20-इंच डिजिटल स्क्रीन
पैनोरमिक सनरूफ
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स

क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर AC वेंट

मल्टी-लेंग्वेज वॉयस सपोर्ट
LED लाइट पैकेज
इंजन और माइलेज

नेक्सन CNG रेड डार्क में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 98.5bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।

CNG की बात करें तो इसमें टाटा की ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 60 लीटर की कुल क्षमता वाले सिलेंडर दिए गए हैं। इसका बूट स्पेस 321 लीटर है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 17.44 किमी/किग्रा का माइलेज देती है। हालांकि, वास्तविक परिस्थितियों में शहर में इसका माइलेज लगभग 11.65 किमी/किग्रा और हाईवे पर 17.5 किमी/किग्रा तक रहता है।

नेक्सन CNG रेड डार्क एडिशन उन ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो स्टाइल, परफॉर्मेंस और इकोनॉमी को एक साथ पाना चाहते हैं। इसका प्रीमियम लुक और एडवांस फीचर्स इसे सेगमेंट में अलग पहचान दिलाते हैं।