टैक्सपेयर्स को मिल जाएगी बड़ी राहत, इनकी आय पर नहीं लगेगा टैक्स

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को बजट पेश करने वाली है। इसकी मदद से आम जनता को काफी उम्मीद लगी हुई है। वहीं पिछले दो या तीन बजट के दौरान मिडिल क्लास परिवार को कोई भी राहत नहीं दी गई। बजट 2025 की बात करें तो टैक्स स्लैब में बदलाव आने से मिडिल क्लास परिवार को काफी राहत मिलने की पूरी संभावना है। इस फैसले धीमा अर्थव्यवस्था में सुधार आने के अलावा अर्थव्यवस्था को सुधार मिल सकता है। इसस प्रति साल 20 लाख रूपये वाले कमाने वाले लोगों को फायदा पहुंच जाएगा।

जानकारी के मुताबिक दो अहम विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसमें बताया गया कि पहले वाले 10 लाख रूपये की आय को पूरा टैक्स फ्री करना, 15 से 20 लाख की आय पर 25 प्रतिशत का टैक्स स्लैब लाना, 15 लाख रूपये से ज्यादा की आय होती है आपका 25 प्रतिशत का टैक्स वसूला जाता है। अभी की बात करें तो 15 लाख रूपये से ज्यादा की आय है तो 30 प्रतिशत टैक्स लेते हैं। अगर बजट में बदलाव होता है तो दोनों ही विकल्प को लागू किया जाना है।

बजट में हो सकता है बदलाव

2023 के दौरान वित्त मंत्री ने सेक्शन 87ए में रिबेट बढ़ाने के बाद ही 7 लाख रूपये की आय को टैक्स फ्री किया। लेकिन इसको लेकर डिडक्शन को कम करने की बात कही गई थी। वहीं अब नई टैक्स व्यवस्था के अनुसार टैक्स छूट की सीमा में बढ़ोतरी कर 10 लाख रूपये की आय को टैक्स फ्री कर सकते हैं।

अर्थव्यवस्था को मिलेगी बढ़त

अगर सरकार ने टैक्स छूट को लेकर दायरा बढ़ा लिया है तो इसस लोगों को बढ़ावा देने में मदद मिल रही है। वहीं जब देश की जीडीपी की ग्रोथ मे कमी हुई है। वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ 5.4 प्रतिशत हो गई।