Champions Trophy 2025 के पहले टीम इंडिया को मिली खुशखबरी, इस गेंदबाज की होगी वापसी

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्राॅफी की शुरुआत 19 फरवरी को होनी है। टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को खेलना बाकी है। इस दौरान भारतीय टीम के लिए खुशखबरी मिली है। टीम इंडिया के खिलाड़ी कुलदीप यादव फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने रिकवरी को लेकर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी का आभार व्यक्त किया। कुलदीप यादव हार्निया की सर्जरी की वजह से टीम के बाहर हुए थे, जिसके चलते वह बाॅर्डर गावस्कर ट्राॅफी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज नहीं खेल सके।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया आखिरी मुकाबला

कुलदीप ने आखिर में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेला था जिसमें भारत को 8 विकेट से हार मिली ती। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में कुलदीप एनसीए में गए थे और वह तब से मैदान में नहीं पहुंचे हैं। उन्होने अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद वापसी करने को लेकर काफी उत्सुक हैं।

कुलदीप यादव ने खूब की तारीफ

एनसीए के कर्मचारियों की तारीफ कर कुलदीप यादव ने सोशल मीडिया पर बताया कि “रिकवरी को लेकर टीम की जरूरत होती है। पर्दे के पीछे वाले कामों को लेकर एनसीए और उनकी टीम का धन्यवाद करता हूं। चोट से उबरने के साथ ही कुलदीप इस महीने की शुरुआत के दौरान ट्रेनिंग पर लौट चुके थे। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडिया शेयर कर “लॉक-इन।” लिख दिया था।

अक्षर के साथ निभाएंगे अहम भूमिका

कुलदीप यादव अब काफी फिट हो गए हैं। इसकी वजह से टीम मैनेजमेंट ने भी राहत की सांस ली है। कुलदीप यादव अब अक्षर पटेल और वाॅशिंगटन सुंदर के साथ अहम भूमिका निभाने वाले हैं। कुलदीप याद ने 2023 में जबरदस्त प्रदर्शन किया। वहीं टीम इंडिया उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं।