Tej Pratap Yadav: नीतीश ने जनता को दिया धोखा, बेटे को मिला ऑफर, बिहार में होगा खेला?

पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने की अटकलों के बीच तेज प्रताप यादव ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. लालू के बड़े बेटे ने कहा कि निशांत कुमार को आरजेडी में शामिल हो जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को धोखा दिया है. उन्होंने चंद्रवंशी समाज को धोखा दिया है और तोड़ा है.

निशांत कुमार पर तंज कसा

निशांत कुमार के बयान पर बोले तेज प्रताप नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पर उन्होंने कहा कि अब बिहार की जनता उनकी बातों में नहीं आएगी. बिहार की जनता जानती है कि नीतीश कुमार ने क्या कहा है. दरअसल, बिहार में नीतीश कुमार के बेटे निशांत के बिहार की राजनीति में आने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव ने निशांत कुमार पर तंज कसा है.

तेजस्वी यादव सीएम बनने वाले हैं

वहीं इससे पहले भी तेजप्रताप यादव कई बयान दे चुके हैं. कुछ दिन पहले तेजप्रताप यादव ने एक बयान में तेजस्वी यादव के सीएम बनने की भविष्यवाणी भी की थी. दरअसल, शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने वाले हैं और पलटू राम जल्द ही गद्दी छोड़ देंगे. यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव सीएम बनने वाले हैं. ललन सिंह का सपना बहुत जल्द विफल होने वाला है.

ये भी पढ़ें: Atishi: BJP ने खजाना लूटने का लगाया आरोप, साबित हुआ गलत, CM रेखा की खड़ी कर दी खाट!