Kisan Samman Nidhi Yojna की 19वी किस्त नहीं हुई जारी! जानें कब खाते में पैसे होंगे ट्रांसफर

नई दिल्ली: भारत सरकार की तरफ से जितनी भी योजनाएं चलाई जाती है उनके जरिए गरीबों को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं। अगर आप भी ऐसी कोई योजना के लिए पात्र हो गए हैं तो फिर आप सरकार की खास योजना से जुड़कर फायदा ले सकते हैं। किसानों के लिए केंद्र सरकार (Central Government) किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojna) चला रही है। इसके अंतर्गत किसानों के बैंक खाते में सालाना 6 हजार रूपये दिए जाते हैं।

इन पैसों को पूरी तरह से तीन किस्तों में देने का काम करते है। दूसरी ओर अगर आपके खाते में 19वी किस्त का पैसा नहीं मिला है तो आपको ये जानना जरूरी है कि आपके खाते में 19वी किस्त का पैसा जारी क्यों नहीं किया गया।

कब जारी की गई 19वी किस्त

वहीं 24 फरवरी को पीएम किसान योजना के अंतर्गत 19वी किस्त को जारी किया गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा था जिसमें 9.8 करोड़ से अधिक किसान लाभांवित हुए थे।

क्यों नहीं भेजी गई 19वी किस्त

अगर आपके खाते में 19वी किस्त जारी नहीं हुई है तो इसके पीछे भी कई तरह की वजह हो सकती है। इसमें आपको तीन कामों को करवाना जरूरी है जिसमें ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग का काम को शामिल किया गया। जिन किसानों ने ये तीन कामों में से कोई भी एक काम नहीं किया तो वह इससे वांचित हो जाएगा।

दूसरी क्या हो सकती है वजह

किस्त कटने को लेकर और भी वजह हो सकती है। जिन किसानों ने बैंक खातो में डीबीटी का विकल्प सक्रिया नहीं किया है तो भी उनके खाते में इसकी राशि पूरी तरह से अटक जाएगी।

कैसे कर सकते हैं संपर्क

अगर आपके खाते में 19वी किस्त नहीं पहुंची हैं तो आप भी किसान काॅल सेंटर के नंबर पर काॅल कर संपर्क कर सकते हैं। इनके द्वारा आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा। वहीं आपके किस्त अटकने की वजह को भी पता लगाया जा सकता है।