Shani Asta: ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि सबसे ज्यादा ताकतवर ग्रह राशि शनि है। इसके अनुसार मानें तो शनि एक राशि में कम से कम 2.5 वर्षों तक निवास करते हैँ, जिस वजह से ये जब भी परिवर्तन करते हैँ तब अन्य राशियों को इसका प्रभाव देखने को मिलता है। साल 2025 में अब शनि अस्त होने जा रहे हैँ, इसका असर अब कुछ राशि के जातकों के ऊपर देखने को मिलेगा।
वहीं, इस परिवर्तन 28 फरवरी से दिखना शुभ हो जाएगा। शनि का अस्त होने से न्याय का पहलू मजबूत होगा जिससे कि सही दिशा में कार्य करने कि प्रेरणा मिलेगी। ये बदलाव शनि के अस्त होने और साथ ही ग्रहों के नए दृष्टिकोण के कारण होगा।
इस समय कौन सी ऐसी राशियाँ हैँ जिन्हें लाभ मिलेगा ये हम आपको बताते हैँ:
मीन
मीन राशि के जातकों के लिए ये समय काफी ज्यादा अच्छा और शुभ साबित हो सकता है। इन्हें अपने जीवन में तरक्की के संग नए मार्ग खुलने कि प्राप्ति होगी। मीन राशि के जातकों के लिए वहीं ये समय समृद्धि भरा रहेगा। इनके जीवन में खुशियों का आगमन होगा और साथ ही आर्थिक दृष्टिकोण में भी मजबूती मिलेगी।
धनु
धनु राशि के जातक जीवन में नए ऊंचाइयों को हासिल कर सकते हैँ। इनके घर में धन – समृद्धि बढ़ने के नए नए मार्ग खुलेंगे। जीवन आरामदायक होगा और धन कि वर्षा होने कि पूर्ण सम्भावना है। वहीं, जीवन में जो भी उद्देश्य हैँ वे भी पूरे होते जाएंगे।
यह भी पढ़ें: Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु जी समेत इनकी भी कि जाती है पूजा, बरसेगी कृपा!
सिंह
सिंह राशि के जातकों को जीवन में शुभ फलों कि प्राप्ति होगी। ये अपने करियर में काफी अच्छा करेंगे और उन्नति हासिल करेंगे। इनके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव भी देखने को प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें: Garud Puran: मृत व्यक्ति के सामान का करते हैँ इस्तेमाल तो हो जाएँ सावधान, जरूर जान लें ये बात!
वृषभ
वृषभ राशि के जातकों के लिए ये समय सुख समृद्धि से और खुशियों से भरा रहने वाला साबित होगा। इन्हें जीवन में प्रयासों का फल भी मिलेगा। इससे जीवन में समृद्धि आएगी और धन के नए मार्ग खुलेंगे। साथ ही जरूरत के अनुसार धन कमाने के नए मार्ग खुलेंगे।