Weather Forecast: बादलों की गरज से डोलेगी जिंदगी की रफ्तार, इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट

Weather Forecast: धीरे-धीरे अब सर्दी का सितम कम होता जा रहा है, जिससे लोगों को राहत मिल रही है. पहाड़ों पर अभी भी वैसे बर्फबारी (snowfall) का दौर जारी होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई हिस्सों में हिमपात होने से सड़क मार्ग बंद हैं, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है. अभी बर्फबारी (snowfall) से किसी तरह की राहत मिलने की उम्मीद नहीं है.

हिमालयन क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव (Western Disturbance Active) होने से मौसम का मिजाज एक बार जल्द ही बिगड़ सकता है. इसके अलावा पहाड़ी हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश (Rain) भी देखने को मिल सकती है. कश्मीर में कई जगह बर्फबारी (Snowfall) होने के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने देश के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ बारिश (rain) होने की संभावना जताई है.

यहां बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (rain) होने की संभावना जताई है. शुष्क मौसम के चलते दिन में गर्मी और रात में सर्दी बढ़ रही है. मौसम विभाग (weather department) ने अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान जताया है. आईएमडी (imd) ने 29 जनवरी की शाम तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. 29 जनवरी की रात या 30 जनवरी की सुबह के में कई स्थानों पर हल्की बारिश (rain) के साथ हिमपात होने की संभावना जताई है. 29 जनवरी से कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.

प्रयागराज में कैसा रहेगा मौसम

महाकुंभ के चलते सबकी नजरें प्रयागराज के मौसम पर है, क्योंकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं संगम में आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं. प्रयाग राज में मंगलवार को मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं पर सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने की भी संभावना जताई है.

इन हिस्सों में भी जानें मौसम का मिजाज

राजधानी दिल्ली में सुबह हल्का कोहरा या धुंध छाई रहने की संभावना है. दोपहर में मौसम में बिल्कुल साफ रहने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना जताई है. राजधानी दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने की उम्मीद जताई है.

उत्तर प्रदेश के कई शहर कोहरे के आगोश में हैं. बारिश के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति देखने को मिल सकती है. पश्चिमी यूपी में बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. खासकर मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, और गोरखपुर जैसे इलाकों में कोहरे व बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है.