PM Kisan Yojana: क्या आपको पता है कि सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से जुड़े किसानों को गुड न्यूज देने जा रही है. केंद्र की मोदी सरकार (modi government) अब जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की अगली यानी 19वीं किस्त के 2,000 रुपये ट्रांसफर करने जा रही है. इसका फायदा करीब 12 करोड़ किसानों को देखने के लिए मिलेगा.
सरकार ने किस्त की राशि भेजने की तारीख का तो ऐलान अभी नहीं किया है, लेकिन 15 फरवरी तक रकम को जारी किया जा सकता है. किस्त का फायदा उसी किसान को मिलेगा जो सभी शर्तों को पूरा करता होगा. इस योजना से जुड़ी जरूरी बातें जानना चाहते हैं तो नीचे तक आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने की जरूरत होगी. हम नीचे सब कंफ्यूजन खत्म करने जा रहे हैं.
इन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) का फायदा उसका कृषक को नहीं मिलेगा जिसने ई-केवाईसी (e-kyc) और भू-सत्यापन प्रोसेस को नहीं करवाया है. इसके अलावा आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं तो भी किस्त का पैसा पूरी तरह से अटक जाएगा. इसलिए जल्द ही जन सेवा केंद्र जाकर किसान यह काम आसानी से करवा सकते हैं.
कब जारी हुई 18वीं किस्त?
केंद्र सरकार ने 2,000 रुपये की 18वीं किस्त (18th installment) 5 अक्तूबर 2024 को जारी की थी. यह किस्त महाराष्ट्र के वाशिम जिला में खुद पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान जारी की थी. करीब साढ़े नौ करोड़ किसानों को इसका फायदा मिला था. अब सभी किसानों को 19वीं किस्त (19th installment) का इंतजार बड़ी बेसब्री से है.
बजट में नहीं बढ़ी किस्त
भारत के तमाम किसान संगठन केंद्र सरकार से पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) की किस्त की राशि बढ़ाने की मांग कर रहे थे. उम्मीद थी की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (fianance minister nirmla sitharaman) किस्त की राशि पर कौई बड़ा ऐलान करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. किस्त की राशि में सरकार ने बढ़ोतरी नहीं की है जिससे किसानों को बड़ा झटका भी लगा है.
हालांकि, किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी है. अब किसानों को 5 लाख रुपये तक का लोन 4 फीसदी के ब्याज पर आराम से मिल सकेगा. यह लिमिट पहले 3 लाख रुपये थी.