Senior Citizens की बल्ले-बल्ले, सरकार ने किया ऐसा ऐलान कि उछल पड़े लोग

Budget 2025 Update: केंद्र सरकार (central government) ने शनिवार को बज पेश करते हुए कई ऐसे ऐलान किए जिससे हर किसी के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. बजट पेश करते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (finance minister nirmala sitharaman) ने सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है. एक तरफ मिडिल क्लास (middle class) को सौगात दी तो दूसरी ओर किसानों को भी खुश कर दिया. सरकार ने वरिष्ठ नागिरकों (senior citizens) को भी बड़ी राहत दी है.

निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने टीडीसी सीमा (tds limit) को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर अब 1 लाख रुपये तक की घोषणा करने का ऐलान किया है. अब सीनियर सिटीजंस के लिए राहत मिलेगी, जो आर्थिक ऊर्जा प्रदान करने में मदद करेगी. निर्मला सीतारमण के ऐलान से जुड़ी जरूरी बातें नीचे आर्टिकल में जान सकते हैं जहां आपका सब कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.

सरकार ने इनकम टैक्स पेयर्स को दिया बड़ा गिफ्ट

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने आयकरदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है. अगर आप हर महीना 1 लाख रुपये महीना की कमाई करते हैं तो टैक्स चुकाना नहीं पड़ेगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने 12.75 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया है. वहीं अब बीते चार सा आईटी रिटर्न फाइल दाखिल कर सकेंगे. निर्मला सीतारमण ने कहा कि 12 लाख की सालाना कमाई पर कोई भी टैक्‍स देने की जरूरत नहीं है.

सरकार ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत यह बड़ा बदलावा किया है. सरकार इससे पहले 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लेती थी. स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75,000 रुपये ही रखने का फैसला लिया गया है. आगे उन्होंने का कि इंश्योरेंस सेक्टर के लिए एफडीआई की सीमा बढ़ाने जा रे है सरकार ने 7 टैरिफ रेट को हटाने का भी फैसला किया है. अब 8 टैरिफ रेट ही रह जाएंगे. इसके साथ ही सोशल वेलफेयर सरचार्ज हटाने का प्रस्ताव दिया गया है.

किसान क्रेडिट कार्ड पर बड़ा ऐलान

मोदी सरकार की तरफ से पूर्ण बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर भी तगड़ी घोषणा कर दिल जीत लिया गया. अब किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट सीमा बढ़ाकर 3 लाख रुपये से सीधे 5 लाख रुपये का फैसला लिया गया है. यह 2 लाख रुपये की बढ़ोतरी है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह है. इससे कस्टमर की संख्या में इजाफा देखने को मिल सकता है.