नई दिल्ली: मंगलवार 11 फरवरी को बैंक बंद रहने की उम्मीद है। ज्यादातर बैंक वालों के मन में सवाल रहता है कि मंगलवार को बैंक बंद होगा या नहीं होगा। बैंक तामिल नाडु में भी बंद होंगे। वहीं बैंक बाकी राज्य में खुले रह सकते हैं। आरबीआई की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं।
मंगलवार 11 फरवरी को बन्द होगा बैंक
तै पूसम दक्षिण भारत के दौरान मनाया गया एक शानदार त्योहार होता है। इसको खास तौर पर तामिलनाडु में धूमधाम से मनाने का विकल्प होता है। इस दौरान भगवान मुरूगन की पूजा भी करते हैं। इसके अलावा हम भक्त व्रत रखने लगते हैं और मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किया जाता है। इस पर्व का महत्व ध्यान रखने के बाद तामिलनाडु में हाॅलिडे घोषित करते हैं। पूसम के अवसर पर बैंक बंद होने के चलते लोगों को सारा काम को निपटाना जरूरी है।
फरवरी में बैंक के छुट्टियों की जारी हुई लिस्ट
बैंक के द्वारा सभी तरह के राष्ट्र और लोकल त्योहार, जयंती. हर महीने को रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बन्द किया जाता है। पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को सभी तरह का बैंक खुला होता है। फरवरी महीने के दौरान 14 दिनों तक बैंक बन्द होता है।
- मंगलवार 11 फरवरी को चेन्नई के थाईपुसम के अवसर पर बैंक बन्द होता है।
- 12 फरवरी को संत रविदास जयंती पर बैंक बन्द होगा।
- शनिवार 15 फरवरी को इंफाल में लोई-नगोई-नी के अवसर पर बैंक बन्द होता है।
- बेलापुर, मुंबई और नागपुर के दौरान छत्रपति शिवाजी जयंती पर बैंक को बन्द किया जाना है।
- 20 फरवरी को आईजोल और ईटानगर में राज्य दिवस पर बैंक बन्द होगा।
- 26 फरवरी को अहमदाबाद, आईजोल, बेंगलुरू, बेलापुर भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून. जयपुर, जम्मू, कानपुर, शिमला, श्रीनगर और तिरूवंतपुरम में शिवरात्रि के अवसर पर बैंक बन्द होना है।
- बैंकों में वीकेंड वाली होगी छुट्टी
- 8 और 9 फरवरी को दूसरा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी होगी।
- 16 फरवरी को साप्ताहिक छुट्टी होगी।
- 22 और 23 फरवरी तो चौथा शनिवार और साप्ताहिक छुट्टी होती है।