नई दिल्ली: आईपीएल 2025 को लेकर लखनऊ सुपर जाइंट्स ने कप्तान की घोषणा की है। टीम ने ऋषभ पंत को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। वहीं उनके साथ ही टीम ने चार विदेशी खिलाड़ियों का भी ऐलान कर दिया है।
टीम में लखनऊ के निकोलस पूरण को टीम में जगह दी गई है। वह अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं। वह काफी विस्फोटक खिलाड़ी हैं।
ये कप्तान बनने की रेस को लेकर काफी आगे माने जा रहे थे। लेकिन टीम ने भारतीय खिलाड़ी पर भरोसा दिखाया है।
एडन मारक्रम कर सकते हैं शानदार प्रदर्शन
एडन मारक्रम लखनऊ सुपर जाइंट्स के स्टार बल्लेबाज में शामिल हैं। इसको लेकर पहले से ही ऐलान कर दिया है। इसको लेकर टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतर सकते हैं।
डेविड मिलर मिडिल आर्डर के शानदार बल्लेबाज के तौर पर मशहूर हैं। उनकी बल्लेबाजी हर किसी को पसंद आती है। इसके लिए टीम ने उनके ऊपर काफी भरोसा दिखाया है। मिलर के अनुभव को टीम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
मिचल मार्श पर भी रहेगी नजर
इसके अलावा मिचल मार्श पर भी लखनऊ टीम की नजर रहेगी। मिचल मार्श बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल कर पाएंगे। वहीं इनको टीम का अहम खिलाड़ी माना जाता है।
वहीं लखनऊ की टीम द्वारा उनको आलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल करने की उम्मीद लगाई जा रही है। उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।