नई दिल्ली: 19 फरवरी से शुरू होने होने जा रही चैंपियंस ट्राफी को लेकर पाकिस्तान के लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बात करें तो मेगा इवेंट में चुनने को लेते हुए 11 फरवरी का समय दिया गया है। बताया गया कि सलामी बल्लेबाज द्वारा सैम आयूब की वजह से ही टीम के ऐलान में काफी देरी देखने को मिली है। आयूब साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में में चोटिल हो गए थे। अभी की बात करें तो वह थोड़े रिकवर हो गए है।
शान मसूद की जगह ले सकते हैं सैम अयूब
जानकारी के अनुसार पीसीबी के द्वारा फरवरी की शुरुआत के दौरान पाकिस्तान की तरफ से वापसी से ठीक पहले फिटनेस साबित करने का मौका मिला है। अगर आयूब समय पर ठीक नहीं होते हैं तो अनुभवी बल्लेबाज शान मसूद जगह लेंगे। वहीं फखर जमां की टीम में जल्द ही वापसी हो जाएगी।
बताया गया है कि फरवरी के पहले तीन दिनों के दौरान पीसीबी द्वारा चैंपियंस ट्राफी औऱ ट्राई नेशन वनडे सीरीज को लेकर टीम की घोषणा होनी है। 8 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज में ट्राई सीरीज में पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड भी शामिल हो सकते हैं।