नई दिल्ली: 8वे केंद्रीय वेतन आयोग (8th Pay Commission) के बीच विचार विमर्श को लेकर देश भर में एक करोड़ से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लेकर वेतन वृद्धि और दूसरे बदलावों को लेकर उत्सुकता बढ़ रहा है। जानकारी के मुताबिक पिछले महीने यानी जनवरी के दौरान केंद्र सरकार (Central Government) ने आंठवे वेतन आयोग का ऐलान कर दिया था। लेकिन फिलहाल देखा जाए तो कमेटी के लिए चेयरमैन और सदस्यों को नियुक्त किया गया है।
उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ही कमेटी के सदस्यों को लेकर ऐलान किया जा सकता है। लेकिन सवाल अहम है कि क्या आखिर वेतन आयोग किन तरह से संदर्भ शर्तों पर काम करने वाला है।
8वे वेतन आयोग की मौजूदा हालत
अभी तक अंतिम रूप नहीं मिला है। लेकिन इसको लेकर अप्रैल 2025 के दौरान तैयार होने की पूरी उम्मीद लगाई गई है। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के अनुसार भेजे गए पत्रों को लेकर राष्ट्रीय परिषद कर्मचारी पक्ष के द्वारा आयोग के लिए टीओआर को प्रस्तुत किया जा चुका है।
NCM के सचिव गोपाल मिश्रा ने प्रस्ताव को लेकर चर्चा के लिए स्थायी समिति को लेकर बैठक बुलाई गई है। इससे कर्मचारियो को ध्यान में रखकर अंतिम टीओआर को तैयार कर सकते हैं।
8वे वेतन आयोग में इन बातों का रखना होगा ध्यान
केंद्र कर्मचारियों के वेतन ढांचे को लेकर व्यापक समीक्षा होनी है। इसमें अखिल सेवाओ, रक्षा सेवाओं, डाक विभाग और केंद्र शासित प्रदेशों के कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा।
वेतनमानों का विलय करने के बाद करियर में प्रगति के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने को लेकर सिफारिश की जा चुकी है।
एमएसीपी में सुधार को लेकर मांग कर दी है। ताकि कर्मचारियों को लेकर कम से कम ही पांच प्रमोशन तक आसानी के साथ मिल जाए।
न्यून्तम वेतन का रखना होगा ध्यान
वेतन आयोग के फाॅर्मूला और भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफारिशों को लेकर उचित न्यून्तम वेतन तय करने को लेकर जिम्मेदारी दी जानी है।
मेडिकल और वेलफेयर का मिलेगा फायदा
केंद्र सरकार स्वास्थ योजना के अनुसार सुधार की मांग हुई है ताकि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को कैशलेस और अन्य सुविधाएं आसानी से मिल जाए।