12 लाख रूपये की इनकम पर नहीं लगेगा टैक्स, आम जनता को मिलेगी राहत

नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री ने संसद में बजट को पेश किया है। वहीं यह लगातार आंठवा बजट बताया गया है। वही दूसरी तरफ बजट में वित्त मंत्री ने टैक्स पेयर्स के लिए अहम ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि 12 लाख रूपये की कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वहीं अगले हफ्ते के दौरान नया इनकम टैक्स कानून लागू होना है। इसको लेकर बिल भी पेश किया जाना है।

वित्त मंत्री ने निर्मला सीतारमण ने आम आदमी को लेकर खजाना खोला ज चुका है। 12 लाख रूपये की कमाई में आपको किसी तरह का टैक्स नहीं लगना है। 12 लाख रूपये से ऊपर 16 लाख रूपये की कमाई पर 15 फीसदी टैक्स लगना है। 15 लाख रूपये से 20 लाख रूपये पर 20 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। 20 लाख रूपये से लेकर 25 लाख की इनकम पर 25 फीसदी तक का टैक्स लगाया जाना है। 25 लाख रूपये से ज्यादा की इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लेना होगा।

वित्त मंत्री ने किया ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रूपये की कमाई तक टैक्स फ्री किया गया है। अब इनको कोई भी टैक्स नहीं देना पड़ेगा। नौकर पेशा लोगों के लिए ये अहम घोषणा की गई है।

न्यू इनकम टैक्स बिल होगा पेश

मिडिल क्लास के लिए इनकम टैक्स रिफाॅर्म को लेकर पूरी तरह से फोकस किया गया है। इससे आपको कंप्लायंस का बोझ कम होने की पूरी उम्मीद लगाई है। वहीं सीनियर सीटिजन को लेकर देखा जाए तो 50,000 रूपये से बढ़ाने के बाद 1 लाख रूपये का ऐलान किया जा चुका है।

बजट आने के बाद न्यू टैक्स बिल जल्द ही पेश किया जाना है। इसके साथ ही इनकम टैक्स को लेकर कई तरह के बदलाव होने की उम्मीद लगाई गई है। वहीं इनकम टैक्स से लोगों को काफी लाभ होगा। इसके अलावा बदलाव से लोगों को काफी राहत मिल सकती है।