शरीर में छिपे ये तिल मानें जाते हैँ बहुत शुभ, मिलती है सुख – समृद्धि!

Lucky Moles On Body: समुद्र शास्त्र के अनुसार मानें तो व्यक्ति के शरीर कि बनावट, उस पर मौजूद चिन्ह और निशान आदि के मतलब बताए गए हैँ। इसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि सामने वाले व्यक्ति का स्वाभाव, पर्सनालिटी आने वाले समय में उसका भविष्य किस तरह का होगा। वहीं, आज हम भी आपको यहीं बताएँगे कि शरीर में मौजूद अलग – अलग हिस्सों में तिल का असल में क्या मतलब है। वहीं, ये क्या संकेत देते हैँ।

बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होतें हैँ, जिनके शरीर में होतें हैँ इस जगह पर तिल:

होंठों में तिल होना 

जिन भी लोगों के होंठों पर या इसके आस पास तिल होता है वे असल में बहुत ही ज्यादा पढ़ाकू होतें हैँ। साथ ही ऐसे लोग दिमाग़ से भी बहुत ही ज्यादा तेज होते हैँ। वहीं, ऐसे लोग अपनी तेज बुद्धि कि मदद से हर वो हर मुकाम हासिल करते हैँ, जो करना चाहते हैँ।

नाक पर तिल होना 

नाक पर किसी व्यक्ति के तिल है तो इस तरह का व्यक्ति स्वाभाव से बहुत ही ज्यादा गुस्सैल होगा। लेकिन वे जिस भी चीज को करने कि ठान लेगा उसे करके ही सुकून कि सांस लेगा। इसलिए ऐसे व्यक्ति सक्सेसफुल भी बहुत ही ज्यादा होतें हैँ।

पेट में तिल होना 

पेट में या नाभि के आस पास तिल होना साफ संकेत देता है कि व्यक्ति कि किस्मत बहुत ही ज्यादा अच्छी है और वे बहुत ही ज्यादा सौभाग्य शाली है। ऐसे लोगों कि उम्र भी बहुत ज्यादा होती है और ये लोग जल्दी – जल्दी बीमार भी नहीं पड़ते हैँ। इन लोगों को कभी भी आर्थिक समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है।

सीने के बीचो बीच तिल होना 

जिस भी व्यक्ति के सीने के बीचो बीच तिल होता है वे लोग भी बहुत ही ज्यादा भाग्यशाली होते हैँ। उन्हें जीवन में बहुत ही ज्यादा मान – सम्मान हासिल होता है। ऐसे लोगों कि खासियत ये होती है कि वे अपना जीवन बहुत ही ज्यादा ठाठ से गुजारते हैँ। साथ ही इन्हें समाज से भी काफी ज्यादा सम्मान प्राप्त होता है। साथ ही इन्हें कभी भी गरीबी और आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है।