Numerology: इस वैलेंटाइन डे इन तारीख़ में जन्मे लोगों के लिए होगा खास, मिलेगा सच्चा प्यार और नहीं होगी कभी लड़ाई!

Valentine Day 2025: प्रत्येक वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे धूम – धाम से मनाया जाता है। ये दिन कपल्स के लिए काफी ज्यादा स्पेशल होता है। वैलेंटाइन डे के स्पेशल दिन अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करते हैं। साथ ही इन्हें गुलाब का फूल,चॉकलेट, गिफ्ट्स और कार्ड्स आदि रहते हैँ। वहीं, अपने डेट में सोलमेट के साथ भी जाते हैँ।

अगर अंक शास्त्र के अनुसार मानें तो जन्मतिथी में मूलांक और भाग्यनांक का एक खास तरह का महत्व बताया गया है। व्यक्तित्व, स्वाभाव, सेहत, प्रेम जीवन और भविष्य से जुड़ी कई सारी मुख्य बातें भी पता चलती हैँ। ऐसे में आज हम आपको उन जन्मतिथियों मे बारे में जिन्हें इस जन्मतिथी में प्यार मिलेगा। साथ ही कपल्स के बीच अगर लड़ाई – झगड़ा चल रहा होगा तो ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।

जानिए कि कौन सी होगी वो DOB?

अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिस भी व्यक्ति ने किसी भी महीने कि 2, 5, 6, 9, 15, 12, 21, 18, 28 या 30 तारीख़ को जन्म दिया होगा उनके घर इस बार वैलेंटाइन का फूल खिलेगा। साथ ही अगर लड़ाई – झगड़ा चल रहा होगा तो ये समस्या भी खत्म हो जाएगी।

इस अंक में जन्मे लोगों को अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। जिससे पार्टनर एक – दूसरे को अच्छे से समझ पाएंगे।

ये भी जानिए कि कौन सी ऐसी DOB है जिन्हें मिलता है धोखा?

अंक शास्त्र के अनुसार किसी भी महीने कि 4, 2, 8, 11, 6, 15, 13, 22, 20, 27 या 29 को होता है, ये लोग दिल के बहुत ही ज्यादा साफ होते हैँ। लेकिन फिर भी इन डेट में जन्मे लोगों के लिए देखा जाता है कि प्यार में इन्हें धोखा मिलता है।