Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के दिन बन रहे हैँ ये दुर्लभ संयोग, इन राशि के जातको कि चमक जाएगी किस्मत!

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि जल्द ही आने वाली है, ऐसे में शिव जी कि अराधना करना खासतौर पर इस दिन बहुत ही ज्यादा शुभ माना जाता है। वहीं, कहते हैँ कि शिवरात्रि के खास दिन जो भी व्रत रख के विधि पूर्वक पूजा अर्चना करता है उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैँ।

साल 2025 में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से 26 फरवरी के दिन मनाया जाएगा। इस साल कि खास बात ये भी है कि कई सारे दुर्लभ संयोग बन रहे हैँ जिसका फल कुछ ऐसी राशियाँ हैँ जिनके जातकों को प्राप्त होगा। ऐसे में कौन सी ऐसी राशि हैँ जिन्हें धन, व्यापार, नौकरी और समृद्धि मिलेगी। आइए जानते हैँ:

• बताते चलें कि महाशिवरात्रि के खास दिन श्रवण नक्षत्र का संयोग बन रहा है। ये नक्षत्र इस खास दिन सुबह से लेकर के शाम तक 5:08 बजे तक काफी ज्यादा प्रभाव शाली रहेगा।

• वहीं, इस खास दिन बुध, सूर्य और शनि तीनों ही कुम्भ राशि में जाकर के विराजमान हो जाएंगे। ऐसे में त्रिगहि योग, बुधादित्य योग का निर्माण होगा। ये कई राशियों के लिए काफी ज्यादा शुभ साबित होगा।

महाशिवरात्रि 2025 में इन राशि के जातकों को मिलेगा लाभ:

मिथुन राशि 

महाशिवरात्रि मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही ज्यादा शुभ और फालदायी साबित होगी। इस दिन अगर आप बिजनेस या नए कार्य को करने कि शुरुआत करेंगे तो शुभ फलों कि प्राप्ति होगी। वहीं, शनि और शिव कि कृपा से आर्थिक रूप से लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ये रहे 5 ऐसे संकेत जो बताते हैँ कि शनि कि सदैव बरस रही है कृपा, बस न करें ये एक काम!

सिंह राशि 

सिंह राशि के जातकों पर महाशिवरात्रि के दिन शिव जी कि कृपा बरसेगी। इस दिन कई सारे दुर्लभ संयोग बनेंगे और रास्ते में तरक्की के नए – नए मार्ग खुलेंगे। वाहन, सम्पति, घर या जमीन खरीदने के प्रबल योग भी बनेंगे। शादी नहीं हो रही तो रिश्ते आने कि भी सम्भावना बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें: इन 3 राशियों का नीचभंग राजयोग कि वजह से पलट जाएगा भाग्य, बरसेगा धन, मिलेगी अपार सफलता!

मेष राशि 

मेष राशि के जातकों के लिए महाशिवरात्रि काफी ज्यादा शुभ साबित होने वाली है। पद समेत पैसों के बढ़ने के योग बनेंगे। जिस भी कार्य को करने का विचार कर रहे हैँ, वो कार्य सफल रूप से कर पाएंगे। बिजनेस को भी सही तरीके से कर पाएंगे। धन का आय बढ़ेगा और बिजनेस करने में सफलता हासिल होगी। वहीं, मेहनत का भी पूरा फायदा प्राप्त होगा।