Video: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बताई क्रिकेट खेलने की बड़ी वजह, हजारों फैंस की भीड़ में किया ये बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम की फैन फॉलोइंग काफी कमाल की है. उनकी तुलना अक्सर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से की जाती है. इसमें कोई शक नहीं कि कोहली को अपने बड़े कद तक पहुंचने में काफी समय लगेगा लेकिन उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. इसका ताजा उदाहरण कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में देखने को मिला. जहां हजारों फैंस की भीड़ के बीच बाबर आजम ने क्रिकेट खेलने की वजह बताई और बड़ा खुलासा किया.

कराची में स्टेडियम

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान ने कराची में स्टेडियम का भी नवीनीकरण किया है और उसे नया रूप दिया है. हाल ही में इस स्टेडियम का भव्य उद्घाटन समारोह हुआ जिसमें पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैदान के बीच में मौजूद थी और स्टेडियम प्रशंसकों की भीड़ से खचाखच भरा हुआ था. तभी पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी बाबर आजम का इंटरव्यू हुआ.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)

फैन्स से कहा- चैंपियंस ट्रॉफी में आप सभी की जरूरत

बाबर से पूछा गया, ‘जब हर तरफ से बाबर-बाबर की आवाजें आती हैं तो आपको कैसा लगता है?’ इस पर बाबर ने कहा, ‘जैसा कि आपने कहा, यह लोगों का प्यार है और हम इसी के लिए खेलते हैं और ये गर्व का क्षण है. बाबर के इतना कहने के बाद फैंस ने उनके नाम पर जमकर नारे लगाए. इस पर जिस शख्स से इंटरव्यू हुआ उसने कहा कि फैंस का प्यार कम नहीं होने वाला है. इस पर बाबर ने कहा, ‘हम इसी प्यार के लिए खेलते हैं और इसी समर्थन की पूरी पाकिस्तान टीम को जरूरत है.’ उन्होंने फैंस से आगे कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी में आप सभी की जरूरत है.

फाइनल में पहुंचना चाहेगी पाकिस्तान टीम

अब सीरीज का तीसरा मैच पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 12 फरवरी को कराची के नेशनल बैंक स्टेडियम में खेला जाएगा. जो भी टीम यह मैच जीतेगी वह 14 फरवरी को इसी मैदान पर फाइनल में न्यूजीलैंड से खेलेगी।