DC W vs MI W WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत लिया। दिल्ली ने यह मैच आखिरी गेंद पर जीता. मैच बेहद रोमांचक रहा. दिल्ली के खिलाड़ी निक्की प्रसाद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। टीम के लिए शैफाली वर्मा ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 43 रन बनाए. शेफाली ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए.
आठ विकेट खोये
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट खोकर मैच जीत लिया. दिल्ली ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए थे. इस दौरान राधा यादव 8 रन और निक्की प्रसाद 28 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी.
आखिरी ओवर का रोमांच
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. मुंबई ने आखिरी ओवर सजना सजीव को सौंपा। दिल्ली से धरने पर निक्की प्रसाद थे. ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाया. अब दिल्ली को जीत के लिए 5 गेंदों में 6 रनों की जरूरत थी. दूसरी गेंद पर निक्की ने 2 रन लिए. तीसरी गेंद पर सिंगल लिया. अब राधा पर वार आ गया. चौथी गेंद पर राधा ने 1 रन लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर निक्की आउट हो गईं. इसके बाद आखिरी गेंद पर अरुंधति ने 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी.
POV: You’ve just won it for your team in your hometown
pic.twitter.com/4jjjeHgCVS
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 15, 2025
आपको बता दें कि इस सीजन का पहला मैच गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था. आरसीबी ने इसे 6 विकेट से जीत लिया. मुंबई इंडियंस और दिल्ली के बीच खेला गया मैच रोमांचक रहा. दिल्ली 2 विकेट से जीती.