नई दिल्ली: चैंपियंस ट्राफी शुरु होने से ज्यादा समय नहीं दिया है। इस दौरान आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का टूर्नामेन्ट में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है। वह अभी टखने की चोट से रिकवर हो रहे हैं। इस बीच आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टिव स्मिथ ने बयान जारी किया है। उन्होंने आगे बताया कि आस्ट्रेलिया इस शानदार टूर्नामेन्ट में आस्ट्रेलिया की कप्तानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं।
एंड्रयू मेकडोनाल्ड ने कही ये बात
इसके पहले कोच एंड्रयू मेकडोनाल्ड ने बताया कि अगर पैट कमिंस वापसी नहीं कर रहे हैं तो ट्रेविड हेड या स्टिव स्मिथ दोनों ही कप्तानी के बड़े दावेदार हैं। वहीं कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से ही टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे। फिलहाल वह टखने की चोट से रिकवर हो रहे हैं।
पैट कमिंस पर रहेगी नजर
पैट कमिंस ने अभी तक ट्रेनिंग नहीं शुरू किया है। वहीं मेगा टूर्नामेन्ट होने के लिए बस 2 सप्ताह ही बाकी है। इसलिए उनके वापसी होने की उम्मीद काफी कम है। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के पहले स्मिथ ने बताया कि जब टीम उपमहाद्वीप के दौरे पर जाती है तो उनका कप्तानी करना ही बेहतर लगता है। इसलिए पाकिस्तान के अंदर आस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालना कोई बड़ी बात नहीं है। 2022-23 के दौरान जब आस्ट्रेलिया ने भारत का दिया किया तो स्मिथ ने दो मुकाबले में कप्तानी किया था।
स्टिव स्मिथ ने बताया है कि इस बार मैं बहुत अधिक नहीं सोच रहा हूं। हम इंतजार करेंगे और टीम को देखेंगे। मैं टेस्ट मैच पर ज्यादा ध्यान दे रहा हूं। हम इस बार सीरीज जीतने की योजना बना रहे हैं। वहीं वनडे क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं। लेकिन इन हाालत में मुझे कप्तानी करना ठीक लगता है। मैं खेल को बेहतर तरह से समझ रहा हूं। मुझे प्लानिंग करना बेहतर लगता है। मैंने अभी तक इसका अच्छे से मजा लिया है।