पहचे दो वनडे मुकाबलो में ये स्टार खिलाड़ी होगा बाहर, वजह जानकर फैंस को लगेगा तगड़ा झटका

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होनी है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेल जाना है। इसको लेकर टीम इंडिया ने काफी प्रैक्टिस की। इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल होंगे। चैंपियंस ट्राफी 2025 के पहले होने वाली ये सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के दौरान भारतीय टीम को अपनी काबिलित दिखाने का मौका मिल जाएगा। वहीं इस सीरीज के पहले बात करें पहले 2 वनडे मुकाबले में स्टार खिलाड़ी नहीं खेलेंगे।

जसप्रीत बुमराह पहले दो वनडे से होंगे बाहर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खेले जाने वाले आखरी मुकाबले में टीम इंडिया के मशहूर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पूरी तरह से चोटिल हुए थे। सिडनी टेस्ट में खेलने के बीच में ही उनको मैदान छोड़कर भागना पड़ा था। पीठ में ऐठन होने की वजह से बुमराब सिडनी टेस्ट में गेंदबाजी नहीं कर सके। वहीं बुमराह टेस्ट को लेकर नेशनल क्रिकेट अकादमी पहुंचे हैं।

बीसीसीआई की निगरानी के बाद उनका टेस्ट किया जाना है। वहीं बुमराह को लेकर सेलेक्टर अजीत अगरकर ने बताया है कि जसप्रीत बुमराह के साथ होने वाले वनडे सीरीज के पहले दो मैचो से बाहर हो जाएंगे। इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया में मौका मिल गया है।

चैंपियंस ट्राफी में बुमराह निभाएंगे अहम भूमिका

जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्राफी को लेकर टीम इंडिया के लिए मौका मिला है। इस टूर्नामेन्ट के दौरान बुमराह की भूमिका अहम होने वाली है। बुमराह का फाॅर्म भी शानदार रहा है। बाॅर्डर गावस्कर ट्राफी के दौरान बुमराब ने 32 विकेट हासिल किया था। वहीं प्लेयर आफ द सीरीज भी दिया गया था। ऐसे में फैंस चाहते हैं कि वह चैंपियंस ट्राफी के पहले ही पूरी तरह से फिट नजर आए। बुमराह का पिछले कुछ सालों में प्रदर्शन भी शानदार रहा है।