Documents for OYO Check in: देशभर में OYO होटल की खूब चर्चा होती है, जहां कपल ठहरने जाते हैं. यह होटल साल 2013 से चल रहा है, जो देश में काफी फेमस हो चुके हैं. हर शहर और जगह-जगह कस्बों में आपको OYO होटल मिल जाएंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि अब OYO की तरफ से अपनी पॉलिसी में बदलाव भी किए जा रहे हैं.
OYO कंपनी ने पश्चिमी यूपी के मेरठ शहर में बिना शादी-शुदा लोगों के लिए बैन लगा दिया है. अभी यह नियम मेरठ में ही लागू है, लेकिन चर्चा है कि कंपनी इसे देशभर में लागू करने पर विचार कर रही है. अगर OYO की तरफ से ऐसा किया गया तो फिर कंपनी के रेवेन्यू में भारी कमी देखी जाएगी. सभी के मन में सवाल उठ रहा है कि रिलेशनशिप स्टेटस के प्रूफ के लिए क्या कागजात दिखाने जरूरी होंगे.
जानिए क्या है OYO पॉलिसी?
OYO होटल में में रुकने के लिए अब कपल्स को रिलेशनशिप का प्रूफ देने की जरूरत होगी. अगर ऑनलाइन भी होटल में बुकिंग कराते हैं तो रिलेशनशिप आईडी दिखाने की जरूरत होगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि OYO ने अपने पार्टनर होटलों को स्थानीय सामाजिक संवेदनशीलता के चलते अपने फैसले के आधार पर कपल बुकिंग को अस्वीकार करने का अधिकार दिया गया है.
इसमें बदलाव के लिए OYO ने कुछ अहम वजहों को माना है. इस बीच OYO ने कहा कि मेरठ में सिविल सोसाइटी ग्रुप से इस चीज को लेकर प्रतिक्रिया मिलती रही है. इसमें बिना शादी शुदा कपल्स के चेक-इन को लेकर कार्रवाई करने का आग्रह करने का काम किया गया है. लोगों ने अनमैरिड कपल्स को ओयो होटलों में चेक इन करने की अनुमति नहीं देने के लिए याचिका दायर कर दी है.
जानिए कब लागू हुआ नियम?
OYO होटल से नए नियमों का आरंभ किया गया है. इसमें अपने पार्टनर होटलों के लिए एक नई चेक नई नीति पेश की है. इसे जनवरी 2025 में शुरू कियाग या है. इस नीति के मुताबिक, अविवाहित जोड़ों को होटल में ठहरने की इजाजत नहीं दी जाएगी. ओयो के नियम के अनुसार, लोगों को अपने रिश्ते का प्रूफ के तौर पर मैरिज सर्टिफिकेट या आधार दिखाने की जरूरत होगी. यह डॉक्यूमेंट्स दिखाने के बाद ही OYO की सुविधाओं का लाभ पा सकते हैं.