आज लंबे समय के बाद इंतजार होगा खत्म! आखिरी बार टीम ने किया था हैरान

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच जल्द ही वनडे सीरीज शुरू हो रही है। पाकिस्तान में शुरु होने वाली आगामी चैंपियंस ट्राफी के पहले यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज के साथ ही दोनों ही टीमें तैयारी पर ध्यान देने वाली हैं। जोस बटलर की टीम इस सीरीज में मिली हार का बदला लेने के लिए तैयार है, जहां पर उनको 1-4 से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

वनडे सीरीज में कई बदलाव होने की उम्मीद है। वहीं दूसरी तरफ कई दिग्गज खिलाड़ी वापसी करेंगे। इसमे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल का नाम दिया गया है। यह सीरीज भारत के लिए खास मानी जा रही है। इस सीरीज के साथ ही भारतीय टीम अपने घर पर 444 दिन के बाद कोई वनडे मुकाबला खेलने वाली है। टीम ने आखिरी बार 2023 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला था। जहां पर टीम को करारी हार मिली थी। इससे पूरे देश में निराशा बढ़ गई थी।

नागपुर में होगा पहला मुकाबला

तीनों मैच की सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में वीसीए स्टेडियम में खेला जाना है। इस सीरीज में सबकी निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रहेगी जो अभी भी अपने शानराद फाॅर्म में नहीं है। इस बीच 2025 चैंपियंस ट्राफी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भागीदारी पर ध्यान देते हुए मोहम्मद शमी की फिटनेस काफी अहम होने वाली है।

विकेटकीपर को लेकर दो अहम खिलाड़ियो में होगा मुकाबला

भारत की प्लेइंग 11 में विकेटकीपर को लेकर केएल और ऋषभ पंत अहम दावेदार होंगे। दोनों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने दोबारा वनडे के एक दिन पहले ही टीम 11 को लेकर घोषणा की। इसमें अनुभवी खिलाड़ी जो रूट 2023 वर्ल्ड कप के बाद वापसी करते हुए नजर आएंगे।