Gold Price Update: भारतीय सर्राफा बाजारों (Indian Sarrafa Market) में सोना-चांदी के रेट (Gold-silver Price) में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी होने से ग्राहकों के चेहरे पर काफी निराशा दिख रही है. कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को गोल्ड की कीमतों (Gold Price) में बंपर इजाफा देखने को मिला है. सुबह से ही सोने की कीमतों (Gold Price) में बढ़ोतरी का सिलिसला शुरू होकर शाम तक जारी रहा.
अगर आप सोना (Gold) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर देर नहीं करें. मार्केट में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड की कीमत (Gold Price) बढ़कर 79453 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी. अगर आप सोना (Gold) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी देर नहीं करें. पहले सभी कैरेट वाले गोल्ड का रेट जान सकते हैं, जिससे सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.
जानिए सभी कैरेट वाले सोने की कीमत
999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट गोल्ड का रेट बढ़कर 79453 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया. इसके अलावा मार्केट में 995 प्योरिटी यानी 23 कैरेट गोल्ड का प्राइस इजाफे के साथ 79135 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. इसके साथ ही 916 प्योरिटी 22 कैरेट का प्राइस बढ़कर 72779 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया है.
750 प्योरिटी (18 कैरेट) वाले गोल्ड का रेट 59590 रुपये प्रति तोला के हिसाब से ट्रेंड करता रहा. 585 प्योरिटी 14 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 46480 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया है.
चांदी की कीमत
सर्राफा मार्केट में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत मामूली गिरावट देखने को मिली. चांदी गिरावट के साथ 90533 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई.
एक दिन पहले क्या रहे गोल्ड के रेट
सोमवार को 24 कैरेट वाले गोल्ड का प्राइस 79345 रुपये प्रति दस ग्राम किया गया था. इसके अलावा 23 कैरेट गोल्ड का रेट 79027 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गाय था. इसके अलावा 22 कैरेट गोल्ड का रेट 72680 रुपये प्रति तोला पर ट्रएंड करता दिखा था. 18 कैरेट गोल्ड का रेट 59509 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. इसके अलावा 14 कैरेट गोल्ड का प्राइस 46417 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.
जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का पूर्ण बजट पेश करेंगी. सरकार ने ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी चार्ज बढ़ाया तो फिर सोना-चांदी के रेट में इजाफा देखने को मिल सकता है.