ट्रंप ने राष्ट्रपति बनते ही दिया करारा झटका, इन देशों पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर कई अहम फैसला लिया गया है। उन्होंने 90 दिनों के लिए यूक्रेन के अलावा देशों को अमेरिका की ओर से आर्थिक मदद पर रोक लगाई जा चुकी है। इसके अलावा विदेशों को अमेरिका आर्थिक मदद उनके तौर पर पाॅलिसी के हिसाब से होंगे या नहीं।

कार्यक्रम को लेकर आवंटित की राशि

ऐसे कई सारे कार्यक्रम होते हैं जिसके तहत राशि आवंटित किए गए हैं। अमेरिका के मुताबिक कांग्रेस की ओर से आवंटित की गई राशि को पहले से खर्च नहीं किया है। ऐसे में इसको खर्च करने की खास जरूरत है। ट्रंप ने बताया कि अमेरिका से विदेशों को जाने वाली आर्थिक को उनकी पाॅलिसी के मुताबिक होनी जरूरी है।

अमेरिका को मिलेगी प्राथमिकता

ट्रंप ने अपने भाषण में बताया कि “मैं हमेशा से ही अमेरिका को प्राथमिकता देता आया हूं। हमारा देश अब पूरी तरह से समृद्ध होने होने वाला है। आज के दौर में अमेरिका का नया युग शुरू हो रहा है”। सोमवार को कार्यालय में वापसी करते हुए ट्रंप ने साइन करते हुए कहा कि यहां का फाॅरेन एड सेक्टर हित और मूल्य के अनुसार नहीं है। इससे कई सारी ऐसी विदेशी नीति में इजाफा होता है जो अहम भूमिका निभाते हैं।

वहीं विदेश मंत्री मारको रूबिया ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि विदेशी डाॅलर को कुछ बातों को ध्यान में रखकर खर्च करना जरूरी है। क्या इससे अमेरिका सुरक्षित हो जाएगा। क्या ये अमेरिका को मजबूत बनाने में मदद करेगा। क्या इससे अमेरिका समृद्ध हो जाएगा। ट्रंप इस आदेश की मदद से UNRWA के लिए फंडिंग रोकने की योजना बना रहे हैं।

इसके साथ माना जा रहा है कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान जैसे देशों को दी जाने वाली आर्थिक मदद पर भी रोक लगाई जा सकती है। वहीं ट्रंप के इस आदेश का असर यूक्रेन और इजराइल पर पूरी तरह से पड़ सकता है । फंडिंग होगी या नहीं इसको लेकर भी कई तरह के सवाल किए जा चुके हैं।