U-19 महिला T20 वर्ल्ड कप 2025: भारतीय टीम ने लगातार दूसरी बार जीता खिताब, इन 5 खिलाड़ियों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन

भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है! साल 2025 के अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। कुआलालम्पुर में इस फाइनल मुकाबले को खेला गया। सामने साउथ अफ्रीका की टीम थी जिसे भारतीय टीम ने 9 विकेट से हराकर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया।

भारत की ऐतिहासिक जीत का सफर

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में लगातार 7 मैच जीता और इस खिताब को अपने नाम किया। भारतीय टीम जबरदस्त तरिके से पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल की उसके बाद भारतीय टीम ने मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की फिर श्रीलंका को 60 रनों से हराया,बांग्लादेश पर 8 विकेट से जीत दर्ज की,स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया उसके बाद सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 9 विकेट से शिकस्त दी और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर इस वर्ल्ड कप को अपने नाम किया।

फाइनल मैच की कहानी

फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मात्र 83 रनो के स्कोर पे रोक दिया। इस मैच में जब भारतीय टीम रनो का पीछा करने उतरी तो इस लक्ष्य को मात्र 11.2 ओवर में चेस कर लिया और एक शानदार जीत के साथ इस खिताब को अपने नाम किया।

गोंगाडी तृषा – टूर्नामेंट की स्टार बैटर और ऑलराउंडर

गोंगाडी तृषा इस टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे अच्छा परफॉरमेंस किया। उन्होंने 7 मैचों में 77.25 की औसत से 309 रन बनाए जिसमे एक शतक भी शामिल था। बैटिंग के साथ-साथ तृषा ने अपनी लेगब्रेक गेंदबाजी से 7 विकेट भी चटकाए। अगर फाइनल मुकाबले की बात करे तो इसमें उन्होंने नाबाद 44 रन बनाए और 3 विकेट भी झटके। पुरे टूर्नामेंट में शानदार परफॉरमेंस के साथ-साथ उन्होंने फाइनल मैच में भी धमाकेदार परफॉरमेंस किया जिस वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवार्ड दिया गया।

भारत के और भी महत्वपूर्ण खिलाड़ी

भारत की ओर से जी. कमलिनी ने शानदार बल्लेबाजी की उन्होंने 7 मैचों में 35.75 की औसत से 143 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। भारत की तरफ से सब से सफल बॉलर वैष्वी शर्मा रही उन्होंने 6 मैचों में 4.35 की औसत से 17 विकेट लिए जिसमे एक हैट्रिक भी शामिल था । आयुषी शुक्ला ने इस टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 14 विकेट लिए और उनका औसत मात्र 5.71 रहा। वहीं परुणिका सिसोदिया ने 6 मैचों में 5.80 के औसत से 10 विकेट झटके।