UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में पलटी मारेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश की चेतावनी

Weather Forecast: एक बार फिर मौसम का मिजाज पलटी मारने जा रहा है, जिससे दिल्ली एनसीआर (delhi ncr) सहित देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश (rain alert) का दौर देखने को मिलेगा. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भी मौसम (weather) का मिजाज तेजी से रंग बदल सकता है. पश्चिमी यूपी और पूर्वी संभाग में भी आज दिनभर धूप खिली रही, जिससे दोपहर के समय तापमान (temperature) में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली.

आधी फरवरी गुजर जाने के बाद यूपी में सुबह-शाम की सर्दी बची है. दिनभर गुनगुनी धूप निकल रही है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के किन इलाकों में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी किया है, यह आर्टिकल में नीचे आराम से जान सकते हैं, जहां सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा. नीचे जानिए मौसम का हाल.

उत्तर प्रदेश के इन हिस्सों में बारिश का अलर्ट

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम का मिजाज पलटी मारने जा रहा है, जहां बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. आईएमडी (imd) के अनुसार, 18 और 19 फरवरी को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही संभाग में सुबह या देर रात के समय हल्का कोहरा भी छाया रहने की उम्मीद जताई गई है.

इसके साथ ही 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में झमाझम बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली और रामपुर में बादलों की गरज के साथ तेज बारिश की चेतावनी (rain alert) जारी कर दी है. इसके साथ ही गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद सहित आस पास के जिले में बारिश का अलर्ट (rain alert) जारी कर दिया है. बारिश के बाद एक बार फिर तापमान (temperature) में गिरावट से मौसम ठंडा हो सकता है.

दिल्ली एनसीआर में कैसा होगा मौसम?

आईएमडी (imd) के मुताबिक, 19 और 20 फरवरी को NCR के इलाकों में झमाझम बारिश (rain alert) का दौर देखने को मिल सकता है. बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 2 डिग्री तक गिरावट देखने को मिल सकती है. आईएमडी (imd) की मानें तो 18 फरवरी को अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री दर्ज गया था.

मैक्सिमम अधिकतम 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही बारिश और तूफान की संभावना भी जताई गई है. झारखंड के मौसम में भी बदलाव होने की उम्मीद जताई गई है. ईऊअनडू व् इसे लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है.