UP Weather Forecast Update: उत्तर प्रदेश (uttar predesh) के मौसम (weather) का तापमान काफी बढ़ता दिख रहा है, जिससे कई जगह लोगों का पसीना छूट रहा है. पश्चिम संभाग से लेकर पूर्वी तक आज धूप खिली रही, जहां कुछ हिस्सों में मामूली हवा ने तापमान को स्थिर करने में भूमिका निभाई. आगामी दिनों तापमान (temperature) बढ़ने से यूपी में गर्मी का स्तर में तेजी आने की उम्मीद जताई गई है.
बीते दिन रविवार को अधिकतम पारा लगभग 29.2 डिग्री सेल्सियस तक रहा. तापमान कितना बढ़ गया, इसका अंदाजा धूप की ताकत से ही लगा सकते हैं. फरवरी महीने में ही अप्रैल की याद ताजा कर दी है. पश्चिमी यूपी के कई इलाकों में 19 फरवरी को आसमान में बादल छाए रहे की उम्मीद जताई गई है. यूपी में आगे मौसम का हाल कैसा रहेगा, यह सब नीचे डिटेल में जान सकते हैं.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
आईएमडी (imd) के अनुसार, यूपी में रात तापमान 10.7 डिग्री तक दर्ज किया गया. आगामी 48 घंटों में दो से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई गई है. मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील ने कहा कि सोमवार को विक्षोभ के बाद हवा की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने की संभावना जताई गई है. 20 फरवरी से मौसम (weather) साफ होने के बाद 23 तारीख से परिस्थितियां फिर बदलने की उम्मीद जताई गई है.
तपिश की भी शुरुआत होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही यूपी के वाराणसी में ही फरवरी से ही एक बार फिर 31 डिग्री के पार दर्ज किया गया है. बनारस और प्रयागराज के बाद प्रदेश में दूसरा सबसे जिला रहा है. मौसम जानकारों की मानें तो आगामी तीन से चार दिन तापमान में नरमी होने की संभावना जताई गई है.
यहां होगी तेज बारिश
भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो उत्तर भारत में कई स्थानों पर कल मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की उम्मीद जताई गई है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और पंजाब हरियाणा में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है. आईएमडी (imd) के अनुसार, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्व के प्रदेशों में बारिश (rain) की उम्मीद जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश में एकाध स्थानों पर भारी बारिश (heavy rain) के साथ हिमपात होने की चेतावनी जारी कर दी है. वर्षा की या हिमपात की भी चेतावनी दी गई है.